/newsnation/media/media_files/2025/06/17/c1Ao0TcPZzSPrq4FNprb.jpg)
Virat Kohli Anushaka Sharma (Image Source- Social Media )
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. उससे पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला और फिर एक दिन के रेस्ट के बाद बैकिनहम से हेडिंग्ले के लिए रवाना हो गए. इन सबके बीच एक खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने लंदन वाले घर पर डिनर पार्टी दी है.
विराट कोहली की लंदन वाले घर की डिनर पार्टी में कौन-कौन पहुंचा?
आईपीएल 2025 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता. इसके बाद रिपोर्ट्स सामने आ रही है कोहली लंदन चले गए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने लंदन वाले घर पर डिनर के लिए अपने घर बुलाया. रिपोर्ट के मुताबिक, विराट की डिनर पार्टी में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी पहुंचे.
16 जून को कोहली ने दी डिनर पार्टी!
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने 16 जून को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी अपने घर पर रखी थी. बता दें कि विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही लंदन में घर लिया था. टीम इंडिया से छुट्टी मिलते ही कोहली लंदन लौट जाते हैं. उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था. टी20 और टेस्ट से रिटायर हो चुके विराट कोहली अब ज्यादातर अपना समय लंदन में बिता रहे हैं और अब उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने घर में डिनर पार्टी रखी.
🚨 BREAKING 🚨
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 17, 2025
Virat Kohli called a few players to his house yesterday, Gill Pant Siraj and a few others part of the group.
Ahead of the start of the series and on a break day for the team, it must have been a nice way to unwind and get ready for battle.@rohitjuglan with… pic.twitter.com/3qmhysPIm7
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK इन 3 युवा खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 में करना चाहेगी रिटेन, 2 ने बल्ले तो एक ने गेंद से मचाया तहलका
यह भी पढ़ें: WTC के चौथे संस्करण का शानदार आगाज, 2 बल्लेबाजों ने पहले ही मैच में लगाई सेंचुरी
यह भी पढ़ें: Jos Buttler ने युवराज और लारा से कर दी वैभव सूर्यवंशी की तुलना, बोले- 'वो मुझसे 20 साल छोटा है'