/newsnation/media/media_files/2025/06/17/hi1w3vYNogIPTckQdYFi.jpg)
Jos Buttler on Vaibhav Suryavanshi says he is bit like yuvraj singh and brian lara Photograph: (Social media)
Jos Buttler on Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर जोस बटलर ने 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है. वैभव ने जब आईपीएल में तूफानी शतक लगाया था, तब जोस उनके पीछे ही विकेटकीपिंग कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने वैभव की उस आतिशी बल्लेबाजी को काफी करीब से देखा और अब तो उन्होंने 14 साल के खिलाड़ी की तुलना युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से कर दी है.
बटलर ने की वैभव की जमकर तारीफ
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ एक नए पॉडकास्ट में क्रिकेट के कई मुद्दों पर बात की. इसी दौरान उन्होंने आईपीएल 2025 में महफिल लूटने वाले वैभव सूर्यवंशी की भी चर्चा की.
जोस बटलर ने कहा, ‘उनके बैट का स्विंग कमाल का है. मुझे पता है कि मैं बड़ा बयान दे रहा हूं लेकिन थोड़ा बहुत युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसा.’ बटलर की बात सुनकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘जब मैं आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी देख रहा था तब राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया. और मुझे लगता है कि दुनियाभर के लोग सोच रहे होंगे, क्या 14 साल का? उस समय आप विकेटकीपिंग कर रहे थे, जब उन्होंने IPL में शतक बनाया. ये सच में बहुत बड़ी बात है.’
अपनी पहली ही गेंद पर जड़ा था सिक्स
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 101 रन की तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. Vaibhav Suryavanshi की इसी पारी की तारीफ करते हुए बटलर ने कहा, ‘वो मुझसे 20 साल छोटा है और उन्होंने फील्ड के सभी ओर शॉट्स खेले. ये सच में बहुत बड़ी बात थी. उन्होंने आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था.’
वैभव सूर्यवंशी ने लूटी महफिल
IPL 2025 में जिस युवा की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वो वैभव सूर्यवंशी हैं. 14 साल के इस बल्लेबाज ने आते ही तहलका मचा दिया. अपनी पहली गेंद पर सिक्स के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगा दिया. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले और सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए.
ये भी पढ़ें: अब 4 दिन का होने वाला है टेस्ट क्रिकेट, ICC ने तैयार किया मास्टर प्लान, भारत सहित इन 3 देशों को नहीं मिलेगी छूट