अब 4 दिन का होने वाला है टेस्ट क्रिकेट, ICC ने तैयार किया मास्टर प्लान, भारत सहित इन 3 देशों को नहीं मिलेगी छूट

ICC Ready for 4 Day Test Cricket: ये बात तो सभी जानते हैं कि एक टेस्ट मैच 5 दिनों का होता है, लेकिन अब आईसीसी इसमें बदलाव कर 4 दिन का करने जा रहा है, जिसका सपोर्ट जय शाह ने किया है.

ICC Ready for 4 Day Test Cricket: ये बात तो सभी जानते हैं कि एक टेस्ट मैच 5 दिनों का होता है, लेकिन अब आईसीसी इसमें बदलाव कर 4 दिन का करने जा रहा है, जिसका सपोर्ट जय शाह ने किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC Ready for 4 Day Test Cricket

ICC Ready for 4 Day Test Cricket Photograph: (Social media)

ICC Ready for 4 Day Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक और दिलचस्प बनाने के लिए आईसीसी समय-समय पर बड़े कदम उठाती रहती है. टेस्ट मैच वैसे तो 5 दिनों का होता है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट को 4 दिनों के करने की चर्चा हो रही थी. अब इसपर रिपोर्ट्स के हवाले से बड़ी खबर आई है कि आईसीसी के चेयरमैन ने 4 डे टेस्ट के लिए हामी भर दी है. हालांकि, इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिली है.

Advertisment

4 दिन का टेस्ट मैच कराने की तैयारी में ICC

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जून से होने वाली है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. वैसे ये टेस्ट मैच तो 5 दिन के होंगे, लेकिन बोर्ड पर 4 डे टेस्ट लाने की भी योजना बना रहा है. एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी सामने आई है कि, WTC फाइनल में चर्चा के दौरान ICC अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए समय पर उन्हें मंजूरी देने के उद्देश्य से 4 दिवसीय टेस्ट के लिए अपना सपोर्ट दिया है.

भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 5 दिवसीय फॉर्मेट में खेलना जारी रखने की उम्मीद है. इसका मतलब यह है कि जहां छोटे देश चार दिवसीय टेस्ट खेल सकते हैं, वहीं ये तीन क्रिकेट महाशक्तियां 5 दिवसीय फॉर्मेट पर ही टिकी रहेंगी.

जानकारी के लिए बता दें, ICC 2017 में पहली द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए 4 दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी, जिसके अंतर्गत इंग्लैंड ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट खेला था. इससे पहले इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 और 2023 में भी चार दिवसीय टेस्ट खेले थे. अब WTC में इसे लाना एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा.

4 डे टेस्ट कराने के पीछे क्या है मंशा?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टेस्ट क्रिकेट को आखिर 4 दिन का क्यों कर रहा है? ये सवाल फिलहाल सभी क्रिकेट फैंस के जहन में है. आपको बता दें, कई छोटे देश लागत और समय से बचने के कारण टेस्ट की मेजबानी नहीं करना चाहते, लेकिन यदि टेस्ट को 4 दिनों का कर दिया जाएगा तो 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज 3 हफ्ते के भीतर ही खत्म की जा सकेगी, जिससे छोटे देश भी आसानी से इसकी मेजबानी कर सकेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें, तो 4 दिवसीय टेस्ट में प्रत्येक दिन 98 ओवरों का खेल किए जाने का लक्ष्य होगा, जबकि अभी एक दिन में 90 ओवरों का खेल होता है. इससे समय की बर्बादी कम होगी. इतना ही नहीं पिछले काफी वक्त से देखा जा रहा है कि ज्यादातर टेस्ट मैच 4 दिन में ही खत्म हो जाते हैं. कहीं ना कहीं 4 डे टेस्ट करने के पीछे ये भी एक वजह है.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? जो इंग्लैंड में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

ये भी पढ़ें: विवादों में फंसी रविचंद्रन अश्विन की टीम, लगा बड़ा आरोप, बैन हो सकता है क्रिकेटर

sports news in hindi cricket news in hindi ICC Jay Shah
      
Advertisment