/newsnation/media/media_files/2025/06/17/nNJQiO0yjxyMQQJ6fzz8.jpg)
Ravichandran Ashwin faces-ball-tampering-allegations-in-tnpl Photograph: (Social media)
Ravichandran Ashwin: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूदा समय में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं. जहां, उनपर एक बड़ा आरोप लगाया जा रहा है, जिसके चलते उनपर बैन भी लग सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रवि अश्विन पर TNPL के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है और अब ये मामला बढ़ता दिख रहा है.
क्या है मामला?
सीचम मदुरै पैंथर्स ने रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स पर गेंद से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. पैथंर्स ने दावा किया है कि 14 जून को सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड में खेले गए मुकाबले के दौरान ड्रैगन्स ने केमिकल वाले तौलिए का इस्तेमाल करके गेंद के साथ छेड़छाड़ की और उसकी स्थिति खराब कर दी.
ये शिकायत पैंथर्स के CEO महेश एस ने TNPL अधिकारियों को लेटर लिखकर इन तौलियों के स्त्रोत की जांच की मांग की और अश्विन की टीम ड्रैगन्स पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
TNPL ने किया साफ
जब पैंथर्स के CEO महेश एस ने TNPL अधिकारियों को लेटर लिखकर जांच करने की बात की, तो तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने साफ कर दिया कि मैदान पर इस्तेमाल किए जाने वाले सभी तौलिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दिए गए थे और दोनों टीमों के लिए समान रूप से उपलब्ध थे. इतना ही नहीं साथ ही ये भी बताया गया कि गेंद को सुखाने की प्रक्रिया मैदानी अंपायरों की निगरानी में हुई थी.
TNPL के CEO प्रसन्ना कन्नन ने पैंथर्स को भेजे एक ई-मेल में कहा कि ये आरोप मैच खत्म होने के बाद लगाए गए हैं और बिना सबूत के ये आरोप अटकलबाजी जैसे हैं. साथ ही CEO ने ये भी कहा कि मैच के दौरान मैदानी अंपायरों और मैच रेफरी ने इस तरह की कोई चीज नहीं देखी और ना ही कोई शिकायत की. मैच के दौरान गेंद पर अंपायर्स और खेल नियंत्रण टीम की नजरें भी थीं.
उस मैच में पैंथर्स को मिली थी हार
14 जून को मदुरै पैंथर्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली ड्रैगन्स ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले में जीत दर्ज की थी. जहां, पहले बैटिंग करने आई पैंथर्स ने 20 ओवर में 150 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन्स की टीम ने 12.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और एक बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद ही अश्विन की टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे थे.
ये भी पढ़ें: एक नहीं दो नहीं 3 सुपर ओवर, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जीता हुआ मैच हारा नेपाल