/newsnation/media/media_files/2025/06/17/1jJT6iLAjmLsKNjccWrd.jpg)
world test championship 2025-27 start with century najmul hossain shanto score hundred doing sl vs ban 1st test match Photograph: (Social media)
SL vs BAN : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण की शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज के साथ हुई है. सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. नजमुल का ये शतक WTC 2025-27 संस्करण का पहला शतक है. नजमुल के शतक के कुछ देर बाद ही उनके साथी खिलाड़ी मुश्तफिजुर रहीम ने भी शतक जड़ दिया.
बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने लगाया शतक
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लदाेशी टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए. सलामी बल्लेबाज अनामुल हक बिना खाता खोले आउट हुए, तो वहीं शादमान इस्लाम 14 और मोमिनुल हक 29 रन पर आउट हुए. लेकिन, फिर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान नजमुल और मुश्तफिजुर रहमान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की पिटाई शुरू की और शतक जड़ दिए.
नजमुल और रहीम के बीच शानदार पार्टनरशिप हो रही है, जिसने बांग्लादेशी टीम को इस मैच में काफी आगे पहुंचा दिया है. पहले तो कप्तान नजमुल ने शतक पूरा किया और फिर मुश्ताफिजुर रहीम ने भी सेंचुरी पूरी कर ली. खबर लिखे जाने तक शांतो 128(241) और मुश्तफिजुर रहीम 100(176) रन पर नाबाद हैं. वहीं, बांग्लादेश का स्कोर 280/3 रन हो गया है.
🚨 FIRST HUNDRED IN WTC 2025-27: NAJMUL HOSSAIN SHANTO 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
- Bangladesh were 45/3 then Captain scored a Fantastic Hundred. 🙇 pic.twitter.com/sVfuCPuDWs
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका : पथुम निसांका, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? जो इंग्लैंड में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
ये भी पढ़ें: Jos Buttler ने युवराज और लारा से कर दी वैभव सूर्यवंशी की तुलना, बोले- 'वो मुझसे 20 साल छोटा है'