विराट कोहली का वनडे रिटायरमेंट नजदीक है? ताजा फोटो से सोशल मीडिया पर आया भूचाल

Virat Kohli: विराट कोहली के वनडे क्रिकेट को लेकर इस वक्त कई तरह की बातें की जा रही है. इसी बीच कोहली की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Virat Kohli: विराट कोहली के वनडे क्रिकेट को लेकर इस वक्त कई तरह की बातें की जा रही है. इसी बीच कोहली की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli Photograph: (Social Media)

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल मचा हुआ है. दरअसल, कोहली ने ही इंस्ट्रा स्टोरी शेयर किया है, जिसपर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. दरअसल, कोहली ने पहले ही टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब उनकी फोटो देख फैंस कह रहे हैं कि कोहली वनडे से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. दरअसल वायरल तस्वीर में कोहली, गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ दिख रहे हैं.

Advertisment

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर आया भूचाल

विराट कोहली ने अंपनी इंस्टाग्रामस्टोरी पर गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ तस्वीर शेयर की है. कोहली के साथ इस फोटो में नईम अमीन बैट के साथ दिख रहे हैं, लेकिन फैंस का ध्यान कोहली के सफेद दाढ़ी अपनी ओर खींचा. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स लिख रहे हैं कि कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले कोहली पूर्व क्रिकेटर शश किरण के साथ भी देखा गया था, जिसमें विराट की दाढ़ी पूरी सफेद थी. इसी सफेद दाढ़ी को देख अफवाह उड़ रही है कि कोहली का वनडे संन्यास दूर नहीं है.

 

विराट कोहली ने प्रैक्टिस की शुरू

इसी बीच यह भी अपडेट आई कि विराट कोहली ने वनडे में वापसी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया को अक्टूबर में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली इस दौरे के लिए टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगस्त में खेलते नजर आ सकते थे, लेकिन बांग्लादेश का दौरा अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: ZIM vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार हुआ ये कारनामा, न्यूजीलैंड के 3 प्लेयर्स की वजह से बना कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, श्रीलंकाई दिग्गजों का रहा है जलवा

viart kohli विराट कोहली cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment