Virat Kohli: ऐसे विराट कोहली का खूब चलता है बल्ला, लेकिन आज तक चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं कर पाए ये कारनामा

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में वो अब तक एक कारनामा नहीं कर सके हैं.

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में वो अब तक एक कारनामा नहीं कर सके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli '

Virat Kohli (Social Media)

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. बीसीसीआई ने अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन विराट कोहली का टूर्नामंट में खेला जाना तय है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली ऐसे तो अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक लगाने का कारनामा नहीं कर सके हैं. वो एक बार शतक के करीब पहुंचे थे, लेकिन पूरा नहीं कर सके थे. ऐसे में इस बार वो अपने इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे. 

Advertisment

4 रन से शतक से दूर रह गए थे कोहली

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब 13 मैचों की 12 पारियों में 529 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है, लेकिन एक भी शतक नहीं लगाए हैं. हालांकि एक बार कोहली शतक से दूर रह गए थे. साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश दिए 266 रनों की लक्ष्य को टीम इंडिया ने 41वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. तब रोहित शर्मा ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि विराट 78 गेंदों में 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे. कोहली सिर्फ 4 रन से शतक से दूर रह गए थे. 

इस बार अपना पहले शतक की तलाश करेंगे कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. जबकि 2 मार्च को टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला शतक लगाना चाहेंगे. अब देखने वाली बात है कि कोहली इस बार अपने 16 साल का सूखा खत्म कर पाते हैं या नहीं, क्योंकि कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज, SA20 लीग में धमाल मचा रहा है ये खतरनाक गेंदबाज

यह भी पढ़ें:  BBL में RCB के बल्लेबाज का कहर, लगातार दूसरा अर्धशतक ठोक टीम को दिलायी जीत

यह भी पढ़ें: David Warner: 'पत्थर है क्या...', डेविड वॉर्नर के सर से टकराकर टूटी उनकी बैट, देखें Video

Virat Kohli cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Champions Trophy Records
      
Advertisment