/newsnation/media/media_files/2026/01/04/virat-kohli-records-2026-01-04-19-03-22.jpg)
Virat Kohli Records
Virat Kohli Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इस सीरीज से विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी करेंगे. कोहलीने पिछले साल के आखिरी में दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी धमाल मचाया था और शतक लगाया था. अब जब कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
विराट कोहली के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 6-6 शतक लगाए हैं. अब अगर कोहली इस वनडे सीरीज में एक शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक लगा चुके हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 33 वनडे मैच खेलते हुए 1657 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का हाईस्कोर 154 रन रहा है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से इस भारतीय खिलाड़ी के बाहर होने पर दिग्गज ने जताई चिंता, जानिए क्यों कहा 'अनलकी'
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
विराट कोहली पिछले कुछ महीने से शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले से धमास मचा रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में कुल 302 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 2 मैच खेले, जिसमें से एक मैच में उन्होंने शतक लगाया.
उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. जबकि गुजरात के खिलाफ दूसरे मैच में 77 रन बनाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जब मैदान पर किंग कोहली उतरेंगे तो फैंस चाहेंगे कि उनका बल्ला फिर धमाल मचाए.
यह भी पढ़ें: कोमा में गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर के हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, फैमली ने बताया चमत्कार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us