कोमा में गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर के हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, फैमली ने बताया चमत्कार

Damien Martyn Health Update: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की हेल्थ पर उनकी वाइफ और पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने अपडेट दिया है.

Damien Martyn Health Update: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की हेल्थ पर उनकी वाइफ और पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने अपडेट दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Damien Martyn

Damien Martyn

Damien Martyn Health Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेमियन मार्टिन की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मार्टिन अब कोमा से बाहर आ गए हैं और बात कर पा रहे हैं. 54 साल के मार्टिन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 26 दिसंबर को ब्रिस्बेन के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेनिन्जाइटिस से पीड़ित पाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ऑर्टिफिसियस कोमा में रखा गया था. 

Advertisment

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने मार्टिन की हेल्थ में सुधार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मार्टिन तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और उनकी फैमली ने इसे चमत्कार बताया है. गिलक्रिस्ट ने कोड स्पोर्ट्स से कहा कि कोमा से आने के बाद उनकी हालत में आसाधारण सुधार हुआ है और वो अब बात कर पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मार्टिन के हालात इतने पॉजिटिव है कि डॉक्टर उन्हें जल्द ही ICU से हॉस्पिटल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर सकते हैं. 

बता दें कि मेनिन्जाइटिस बीमारी दिगाम और रीढ़ की हड्डी को ढ़कने वाली झिल्लियों में होने वाली गंभीर सूजन है. यह इतना खतरनाक है कि इसे जान भी चली जाती है. यह बीमारी ज्यादातर वायरल और बैक्टीरिया की वजह से होती है. इसके लक्षण तेज बुखार, गर्दन में अकड़न और काफी सिरदर्द है. 

डेमियन मार्टिन ने दिया हेल्थ अपडेट

डेमियन मार्टिन की पत्नी अमांडा ने भी उनके हेल्थ पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि मार्टिन की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. इस मुश्किल घड़ी में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने जिस समर्पण और देखभाल के साथ हमारा साथ दिया, हम उसके लिए दिल से आभारी हैं. यह समय हमारे परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण है और हम सभी से हमारी निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं. 

डेमियन मार्टिन का करियर

डेमियन मार्टिन की करियर की बात करें तो काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट खेलते हुए 46.4 की औसत से कुल 4406 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 13 शतक लगाए हैं. जबकि 208 वनडे मैचों में कुल 5346 रन बनाए हैं. वो 2003 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में मोहम्मद शमी शामिल

Damien Martyn
Advertisment