/newsnation/media/media_files/2026/01/04/mohammed-shami-2026-01-04-17-30-11.jpg)
Most Wickets For India vs New Zealand in ODI
Most Wickets For India vs New Zealand in ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. सीरीज का पहला वनडे मैच बडोदरा में खेला जाएगा, तो चलिए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज कौन हैं.
जवागल श्रीनाथ
4 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 30 वनडे मैच खेलते हुए 51 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 23 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 20.41 की औसत और 3.93 की इकोनॉमी रेट से बल्लेबाजी की है.
अनिल कुंबले
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूव लेग स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मैचों में 39 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट लेना है. कुंबले ने 4.11 की इकॉनामी से विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा वनडे लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 वनडे मैचों में कुल 38 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी ने 21.15 की औसत और 6.13 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की है. शमी का बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेना है.
कपिल देव
इस मामले में चौथे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 मैचों में खेलते हुए 33 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 26 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. कपिल देव ने 3.44 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है.
जहीर खान
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने 20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना है. जहीर खान ने 5.07 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us