/newsnation/media/media_files/2026/01/04/bangladesh-cricket-team-2026-01-04-15-57-24.jpg)
Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब भारत नहीं आएगी. बांग्लादेश ने अपनी टीम को भारत आने से मना कर दिया है. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है. मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक मीटिंग की, जिसमें यह फैसला लिया है. हालांकि इसपर अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का रुख सामने नहीं आया है.
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया मना
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है. बीसीसीआई की हिंसक सांप्रदायिक नीति के संदर्भ में लिए गए इस फैसले का हम स्वागत करते हैं."
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद यह फैसला लिया है. हाल में बीसीसीआई ने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देष दिया था कि मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज कर दें, जिसके बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
Dr. Asif Nazrul, the Adviser to the Ministry of Youth & Sports in the Bangladesh interim government, did state that Bangladesh would not travel to India for the T20 World Cup matches. pic.twitter.com/30mdcdO2Th
— Roshni Singh (@rjdazy13) January 4, 2026
बांग्लादेश को भारत में खेलने थे ग्रुप स्टेज के मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश को अगल-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत ग्रुप-ए में है. जबकि बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-सी में रखा गया है, लेकिन बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के अपने सभी ग्रुप मैच भारत में खेलने थे. ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 मैच बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने थे. जबकि एक मैच वानखेड़े में खेले जाने थे, लेकिन अब बांग्लादेश ने भारत आने से मना कर दिया है. बांग्लादेश अब श्रीलंका में अपना मैच खेल सकते हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका दोनों कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, नोट कर लीजिए शेड्यूल, डेट और टाइम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us