New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/04/team-india-2-2026-01-04-19-00-04.jpg)
team india Photograph: (X/ Mohammed Siraj)
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में होने वाला है. टीम इंडिया के लिए लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है. इस पर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने निराशा जताई है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रखे जाने पर बदकिस्मत बताया है.
Advertisment
डिविलियर्स ने सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान
डिविलियर्स ने कहा, 'हम सिराज को वनडे टीम में देखते हैं, वह उन बदकिस्मत लोगों में से एक है जो बाहर हो गए लेकिन यह एक बार फिर बैलेंस पर निर्भर करता है. आपके पास बुमराह और अर्शदीप हैं. हर्षित भी बल्ले के साथ कुछ रन बना सकता है. तो आपके पास तीन सीमर हैं. मुझे लगता है कि यही वजह है कि आपने हर्षित को चुना क्योंकि सिराज सिर्फ एक आउटराइट बॉलर है. भारत सीम बॉलिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते. उनका ध्यान स्पिनरों पर है. अगर उन्हें आगे सीमर के साथ विकेट मिलते हैं तो वे इसे एक तरह से बोनस के तौर पर देखते हैं. इसलिए सिराज बदकिस्मत है लेकिन कम से कम वह 2027 वर्ल्ड कप के लिए वनडे प्लान में है'.
Focus. Grind. Repeat 🔁 pic.twitter.com/yfo96czyhC
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) October 1, 2025
एबी डी ने हर्षित राणा को लेकर बोली बड़ी बात
उन्होंने आगे कहा कि, 'नई गेंद से हर्षित राणा के साथ समस्या यह है कि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन अगर वह बुमराह और अर्शदीप के साथ आपको कुछ ओवर दे सकते हैं, तो काफी अच्छा है. इसके बाद फिर शिवम और हार्दिक उनकी जगह भर सकते हैं. वे स्पिन से भी सभी बेस कवर करते हैं और यहीं पर वे गेम जीतने की कोशिश पर ध्यान देंगे'.
डिविलियर्स ने बताई टीम इंडिया की ताकत
डिविलियर्स ने आगे कहा, 'जब बुमराह शांत होते है, तो कुलदीप आकर आपको विकेट दिलाते हैं और इसका उल्टा भी होता है. हार्दिक बीच में आकर मोमेंटम बदल देते हैं. ऐसी ही चैंपियनशिप टीमें आप चाहते हैं और इंडिया ने ये सभी बेस कवर कर लिए हैं'.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (वाइस-कैप्टन), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेट कीपर).
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us