/newsnation/media/media_files/2026/01/04/lockie-ferguson-2026-01-04-18-02-21.jpg)
Lockie Ferguson Photograph: (instagram)
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाने वाला है. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है. वो सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम को भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो भारत में ही होने वाली है. ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस खबर ने न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप अभियान को भी कमजोर कर दिया है.
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका
दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. फर्ग्यूसन की फिटनेस ने न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां मुश्किल कर दी हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये चोट काफी बड़ा झटका माना जा रही है. टीम को अपने पेस अटैक को मजबूत करना था और अब लॉकी का उपलब्ध न हो पाना टीम के लिए घाटे का सौदा है.
लॉकी फर्ग्यूसन को दुबई में लगी थी चोट
न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए चोटिल हुआ था. वो अभी पिंडली में लगी चोट के कारण क्रिकेट से बाहर है. फर्ग्यूसन को पिछले महीने दुबई में ILT20 मैच के दौरान चोट के बाद बाहर होना पड़ा था. इसके बाद में वो बाकी टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए.
इस चोट की वजह से उन्हें बिग बैश लीग से भी बाहर होना पड़ गया. अब उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उनके उपलब्ध होने पर शक बढ़ गया है. ऐसे में वो अगर टूर्नामेंट से बाहर होते है तो ये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होंगे फर्ग्यूसन?
आपको बता दें कि, 34 साल के इस खिलाड़ी के टूर्नामेंट से पहले भारत में न्यूजीलैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद थी, क्योंकि उन्हें इस ग्लोबल इवेंट के लिए एक अहम पेस ऑप्शन के तौर पर चुना गया था. हालांकि, फर्ग्यूसन अभी भी रिकवरी कर रहे हैं. ऐसे में उनका भारत सीरीज में खेल पाना मुश्किल है और वो वर्ल्ड कप से भी हाथ धो सकते हैं.
New Zealand sweat over the fitness of key pacer with the #T20WorldCup on the horizon 👀
— ICC (@ICC) January 4, 2026
Details 👇https://t.co/BCjIcZEVRV
न्यूजीलैंड पहले ही पीठ की चोट की वजह से विल ओ'रूर्के के बिना खेलने को तैयार है. ऐसे में उनके तेज गेंदबाजी के साधन अब और कम होते दिख रहे हैं. वर्ल्ड कप में अगर न्यूजीलैंड कमजोर पेस गेंदबाजी के साथ मैदान पर उतरती है तो ये उसके लिए सही नहीं होगा.
ये खबर भी पढ़ें : IPL 2026 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की दहाड़, बल्ले से मचाया धमाल, आउट करने को तरसे गेंदबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us