/newsnation/media/media_files/2026/01/04/abhinav-manohar-2026-01-04-17-30-35.jpg)
Abhinav Manohar Photograph: (instagram)
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रह गए. इस ऑक्शन में कई ऐसे विदेशी और भारतीय खिलाड़ी भी रहे, जो किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. अब भारत के एक ऐसे खिलाड़ी ने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसे किसी टीम द्वारा खरीदा नहीं गया है. ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुका है.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीदार
इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स समेत अन्य किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदा. अब ये खिलाड़ी भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहा हैं. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि अभिनव मनोहर हैं. अभिनव मनोहर ने 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तीन साल तक आईपीएल गुजरात के लिए खेला.
इसके बाद साल 2025 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा लेकिन 2026 आईपीएल से पहले रिलीज कर दिया. आईपीएल 2026 के लिए उनमें किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई. ऐसे में वो अनसोल्ड रह गए. अब विजय हजारे ट्रॉफी में वो कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में त्रिपुरा के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
विजय हजारे में दहाड़ रहा अभिनव का बल्ला
अभिनव मनोहर ने 43 बॉल में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 79 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट में 32 बॉल में नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी. वो 9 बॉल में नाबाद 20 और 6 बॉलों में नाबाद 21 रनों की पारी भी खेल चुके हैं.
अभिनव ने आईपीएल में खेले 27 मुकाबले
विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक उन्हें टीमें आउट ही नहीं कर पाईं हैं. इस तरह का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी किसी भी टीम द्वारा आईपीएल में खरीदा नहीं गया है. वो आईपीएल में अब तक 27 मैचों की 20 पारियों में 292 रन बना चुके हैं. उनके नाम 23 चौके और 14 छक्के दर्ज हैं. वो 22 लिस्ट ए मैच में 5 अर्धशतकों के साथ 560 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli Record: महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर विराट, सचिन और संगकारा को छोड़ेंगे पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us