/newsnation/media/media_files/2025/11/29/virat-kohli-2025-11-29-16-58-47.jpg)
Virat Kohli
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए विराट कोहली ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली एक और कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं.
विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अब तक 196 पारियों में कुल 9936 रन बना चुके हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली 64 रन और बना लेते हैं, तो वो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ विराट कोहली इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी ने 201 वनडे पारियों में कुल 7669 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 29 पारियों में 65.30 की औसत और 85.75 की स्ट्राइक रेट से कुल 1504 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में कोहली सिर्फ 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 160 रन रहा है. ये आकड़े बता रहे हैं कि कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले खूब चलता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत में पिछली बार कब जीती थी वनडे सीरीज? क्या रिकॉर्ड जानते हैं आप...
रांची के मैदान पर शानदार है विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड
रांची के मैदान पर विराट कोहली की आकड़े की बात करें तो शानदार रहा है. कोहली ने रांची के मैदान पर अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 4 पारियों में कोहली ने 384 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकला है. कोहली ने रांची के मैदान पर 2014 में 139 रनों की पारी खेली थी, जो इस मैदान पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित शर्मा धमाल मचाने को तैयार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है हिटमैन का वनडे रिकॉर्ड?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us