/newsnation/media/media_files/2025/11/29/rohit-sharma-odi-records-vs-south-africa-2025-11-29-15-50-10.jpg)
Rohit Sharma ODI Records vs South Africa
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. भारत को हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 के क्लीन स्वीप करना का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया वनडे सीरीज से पहला करना चाहेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और रोहित कोहली खेलते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार
साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2022-23 में पिछली बार भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज खेला था. वहीं टीम इंडिया ने साल 2023 के आखिरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज खेला था, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर नहीं गए थे. रोहित ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे मैच खेला था. तब रोहित ने 40 रनों की पारी खेली थी.
अब रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. रोहित इस सीरीज को वनडे वर्ल्ड कप 2027 वनडे वर्ल्ड कप तैयारियों के लिहाज से भी दिखेंगे. ऐसे में हिटमैन शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, तो चलिए जानते हैं कि रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत में पिछली बार कब जीती थी वनडे सीरीज? क्या रिकॉर्ड जानते हैं आप...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 26 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25 पारियों में 33.58 की औसत और 82.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 806 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा सिर्फ 2 बार डक पर आउट हुए हैं.
रोहित का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन ठीकठाक रहा है, लेकिन रोहित अब इस आंकड़े को और भी बेहतर बनाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: WPL 2026 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल हुआ जारी, इन 2 चैंपियन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us