/newsnation/media/media_files/2025/11/29/ind-vs-sa-when-was-the-last-time-south-africa-won-an-odi-series-in-india-2025-11-29-12-53-13.jpg)
IND vs SA When was the last time South Africa won an ODI series in India
IND vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. जहां, खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 25 सालों के बाद टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती. अब 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें मेहमान टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस सीरीज के शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका ने पिछली बार भारत में वनडे सीरीज कब जीती थी और तब उस टीम का कप्तान कौन था?
साउथ अफ्रीका ने भारत में कब जीती थी वनडे सीरीज?
साउथ अफ्रीका ने भारत में पिछली बार वनडे सीरीज 2015-16 में जीती थी. जब साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें 3 से 2 से जीत दर्ज की थी. तब अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स थे और भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें:IND vs SA: रांची के मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से आने वाली है बड़ी पारी, आंकड़े दे रहे हैं इसकी गवाही
3-2 से साउथ अफ्रीका ने दी थी मात
2015-16 में जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी. तब मेजबानों को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 5 रन से जीता था. दूसरा मैच इंदौर में खेला गया, जिसे 22 रन से भारत ने जीता था.
फिर साउथ अफ्रीका ने राजकोट में खेला गया तीसरा वनडे 18 रन से जीता था. चेन्नई में खेले गए चौथे वनडे मैच में 35 रन से जीता. सीरीज 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई थी, लेकिन तब वानखेड़े में पांचवां और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head to Head)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 94 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान 40 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 51 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. 3 मुकाबले बिना नतीजे के रहे हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा को 2010 में कर दिया गया था आईपीएल से बैन, क्या आप जानते हैं उसकी वजह?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us