/newsnation/media/media_files/2025/11/29/ravindra-jadeja-2025-11-29-11-58-18.jpg)
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ही कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले. चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रेडिंग के जरिए संजू सैमसन को लिया और रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया. इसका मतलब है कि अपकमिंग सीजन में जडेजा RR की ओर से खेलते दिखने वाले हैं. मगर, क्या आपको जड्डू से जुड़ी 2010 वाली कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में मालूम है... कैसे एक नियम तोड़ने के कारण जडेजा को एक साल का बैन झेलना पड़ा था.
Ravindra Jadeja ने तोड़ा था IPL नियम
लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी. तब 12 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी ने जड्डू को साथ जोड़ा था. शुरुआती 2 सीजन यानि IPL 2008-2009 में RR के लिए खेले. लेकिन, फिर जडेजा में लालच आ गया और आईपीएल के नियम को ताक पर रखकर एक बड़ी गलती की.
असल में हुआ कुछ ऐसा था कि पैसों के चक्कर में Ravindra Jadeja मुंबई इंडियंस की टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते थे. जबकि तब वह राजस्थान रॉयल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे. ऐसे में, जैसे ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को इस बात की भनक लगी, वो हरकत में आई और जडेजा के खिलाफ एक्शन लिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी में डेविड मिलर को खरीदना चाहेंगी ये 3 टीमें, नंबर-2 तो हर हाल में जोड़ना चाहेगी साथ
फिर लगा एक साल का बैन
रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में खरीदा था और वह उनके साथ 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट में थे. ऐसे में बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर वह किसी और टीम में नहीं जा सकते थे. लेकिन फिर भी जब जड्डू मुंबई इंडियंस से पैसों को लेकर बातचीत करने लगे, तो उनपर नियम तोड़ने का मामला तोड़ने का आरोप लगा. फिर क्या था, गवर्निंग काउंसिल ने जडेजा को साल 2010 के लिए आईपीएल से ही बैन कर दिया था. हालांकि, वक्त के साथ जड्डू का ये सच भी लोग भूलते गए.
राजस्थान रॉयल्स में फिर पहुंचे जडेजा
IPL 2026 में रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. CSK ने ट्रेडिंग के जरिए संजू सैमसन को अपने साथ शामिल किया और रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया. जड्डू का सफर राजस्थान से ही शुरू हुआ था और अब एक बार फिर उनका ये सफर वहीं आ पहुंचा है. देखने वाली बात होगी की अपकमिंग सीजन में जडेजा की ओर से कैसा देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: KKR को चौथी बार चैंपियन बना सकता है मैकुलम का चेला, ऑक्शन में बरसेगा पैसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us