IPL 2026: KKR को चौथी बार चैंपियन बना सकता है मैकुलम का चेला, ऑक्शन में बरसेगा पैसा

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स एक कीवी खिलाड़ी पर निशाना साध सकती है, जो उनके लिए फायदे का सौदा होगा.

IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स एक कीवी खिलाड़ी पर निशाना साध सकती है, जो उनके लिए फायदे का सौदा होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Mini Auction kkr

IPL 2026 Mini Auction kkr

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 16 दिसंबर को अबु धाबी में इसका आयोजन होगा. इस बार ऑक्शन काफी रोचक होने वाला है, दुनियाभर के कई नामचीन खिलाड़ी नीलामी में नजर आएंगे. बात अगर 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की करें, तो टीम ने ऑक्शन से पहले 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं 14 खिलाड़ियों को रिलीज किया.

Advertisment

अब मिनी ऑक्शन में कोलकाता के पास सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये का बजट है और टीम को कुल मिलाकर 13 खिलाड़ियों की खरीदारी करनी है, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टारगेट कर सकती है.

KKR को चाहिए ओपनर

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो, टीम को एक ओपनर और विकेटकीपर की सबसे ज्यादा जरूरत है. ऐसे में शाहरुख खान की टीम मिनी ऑक्शन में एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर सकती है, जो ना सिर्फ ओपनिंग करता हो बल्कि विकेटकीपिंग भी सकें. केकेआर ऐसे में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ को टारगेट कर सकती है.

स्मिथ पर KKR की नजर

25 वर्षीय जेमी स्मिथ इस बार मिनी ऑक्शन में अच्छी डील हासिल कर सकते हैं. वह शानदार विकेटकीपिंग बल्लेबाज और जबरदस्त हीटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. स्मिथ ने अब तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 194 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 130 रन बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में उनका करियर अभी काफी युवा है, लेकिन ओवरऑल इस फॉर्मेट के 97 मैच में स्मिथ ने करीब 145 के धाकड़ स्ट्राइक रेट से 1687 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतकीय पारी शामिल है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को होगा फायदा

अब अगर कोलकाता नाइट राइजर्स जेमी स्मिथ को अपने साथ जोड़ लेती है, तो टीम को बड़ा फायदा हो सकता है. फ्रेंचाइजी को एक ओपनर के साथ-साथ मंझा हुआ विकेटकीपर भी मिल जाएगा. वैसे केकेआर के अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस भी स्मिथ पर दांव लगी सकती है. मगर, केकेआर के पास सबसे बड़ा पर्स है, इसलिए वह जिस खिलाड़ी को चाहे, अपने साथ सफलतापूर्वक जोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: साथ दिखे धोनी और विराट, तो यूजर्स ने लगा दी गंभीर की क्लास, शेयर किए मजेदार मीम्स

IPL 2026
Advertisment