/newsnation/media/media_files/2025/11/29/ind-vs-sa-virat-kohli-odi-records-are-astonishing-in-ranchi-made-2-centuries-in-5-matches-2025-11-29-10-35-45.jpg)
IND vs SA virat kohli odi records are astonishing in ranchi made 2 centuries in 5 matches
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होने वाली है, जिन्होंने आखिरी मैच अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था. मगर, क्या आपको मालूम है कि रांची के मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं और वह जमकर रन बनाते हैं. ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी आने की उम्मीद रहेगी.
रांची में कमाल के हैं विराट कोहली के आंकड़े
रांची के JSCA स्टेडियम में विराट कोहली ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 192 के औसत और 109.40 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 139* रनों का है. इस मैदान पर विराट ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए. ये आंकड़े बताते हैं कि रांची में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय खेमे को अपने पूर्व कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
Lights 💡
— BCCI (@BCCI) November 29, 2025
Camera 📸
Action 🎬
A fun BTS sneak peek as #TeamIndia gets ready for the #INDvSA ODI series opener in Ranchi 🥳@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JK2IdsxnJ8
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रांची में धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली, फिर लॉन्गड्राइव पर निकले MAHIRAT, वीडियो आया सामने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा था विराट का प्रदर्शन?
विराट कोहली पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलने अक्टूबर में मैदान पर उतरते हैं. जहां, उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. उस सीरीज में विराट शुरुआती 2 मैचों में डक पर आउट हुए थे, जबकि तीसरे मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
52वें वनडे शतक की उम्मीद
विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 305 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.71 के औसत और 93.27 की स्ट्राइक रेट से 14255 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 51 शतक और 75 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में अब फैंस को विराट के बल्ले से 52वें वनडे शतक की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए हैं 94 वनडे मैच, जानिए भारत ने कितने जीते और कितने हारे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us