/newsnation/media/media_files/2025/11/29/ind-vs-sa-head-to-head-odi-record-in-hindi-2025-11-29-09-37-30.jpg)
IND vs SA head to head odi record in hindi
IND vs SA Head to Head: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेसीएसए स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब वह वनडे सीरीज में मजबूती से वापसी करना चाहेगी. तो आइए वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल कितने वनडे मैच खेले गए हैं और किसने कितने मैच जीते हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head to Head)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 94 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान 40 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 51 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. 3 मुकाबले बिना नतीजे के रहे हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है.
रांची के आंकड़े क्या कहते हैं?
रांची JSCA स्टेडियम में अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है और एक मैच बिना रिजल्ट के रहा है.
Lights 💡
— BCCI (@BCCI) November 29, 2025
Camera 📸
Action 🎬
A fun BTS sneak peek as #TeamIndia gets ready for the #INDvSA ODI series opener in Ranchi 🥳@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JK2IdsxnJ8
ये भी पढ़ें: Ayush Mhatre Century: 8 चौके-8 छक्के, IPL 2026 से पहले आयुष म्हात्रे ने काटा बवाल, इतनी गेंदों में जड़ा शतक
रांची के मैदान पर कैसे हैं भारतीय टीम के आंकड़े?
भारत ने अब तक इस मैदान पर कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच भारत ने जीते हैं, 2 हारे हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. आपको बता दें, पिछली बार 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच JSCA स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. जहां, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से धूल चटाई थी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी रांची की पिच? जहां खेला जाएगा पहला वनडे मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us