/newsnation/media/media_files/2025/11/28/ayush-mhatre-century-in-just-49-balls-against-vidarbha-in-syed-mushtaq-ali-trophy-2025-11-28-18-54-44.jpg)
Ayush Mhatre Century: 8 चौके-8 छक्के, IPL 2026 से पहले आयुष म्हात्रे ने काटा बवाल, इतनी गेंदों में जड़ा शतक
Ayush Mhatre Century: आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फ्रेंचाईजी के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ा है. लखनऊ में विदर्भ और मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेला गया, आयुष ने इस मुकाबले में 110 गेंदों की पारी खेल अपनी टीम को 7 विकेटों से जीत दिलाई. उनकी इस पारी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी की जा रही है.
आयुष म्हात्रे ने जड़ा शतक
विदर्भ के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने 53 गेंदों में 110 रन की पारी खेली, सिर्फ 49 गेंदों के भीतर उन्होंने शतक पूरा कर लिया था. म्हात्रे पारी की शुरुआत करने आए और अंत तक नाबाद रहे. उनकी पारी में 8 गगनचुम्बी सिक्स और इतने ही चौके शामिल रहे. बता दें कि 18 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह टी20 फॉर्मेट में पहला शतक है. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास में 2 शतक और 2 फिफ्टी बनाई है. लिस्ट में आयुष ने 2 शतक और 1 फिफ्टी जड़ी है.
Chasing 193
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 28, 2025
Pressure? What Pressure! 💥🦁
Ayush 🤜🤛Shivam 🥳#WhistlePodu#SMATpic.twitter.com/8tI4AIPA5K
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी
आयुष म्हात्रे का धाकड़ फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. क्योंकि वह आईपीएल 2026 में फ्रेंचाईजी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2025 में उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. उन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें म्हात्रे ने 188 के लाजवाब स्ट्राइक-रेट के साथ 240 रन बनाए. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 94 रन का रहा.
यह भी पढ़ें - IND W vs SL W: हरमनप्रीत कौर की टीम दिसंबर में खेलेगी 5 मैचों की टी-20 सीरीज, BCCI ने शेड्यूल किया जारी
मुंबई की 7 विकेटों से जीत
बात की जाए मुंबई बनाम विदर्भ मैच की तो हर्ष दुबे की कप्तानी में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. अथर्व तायड़े और अमन मोखाड़े ने क्रमश: 64 और 61 रन बनाकर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. 115 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया, विदर्भ संयुक्त रूप से 192 रन बनाने में कामयाब हुई. आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी के सामने 193 रन का लक्ष्य बौना साबित हुआ. उन्होंने 110 रन बनाए, अंत में शिवम दुबे ने आकर 19 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. मुंबई ने मात्र 17.5 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें - Sourav Ganguly Wife: सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली पहुंची पुलिस स्टेशन, ऑनलाइन बदतमीजी से जुड़ा है मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us