/newsnation/media/media_files/2025/11/28/sourav-ganguly-wife-lodged-police-complaint-against-online-body-shaming-2025-11-28-18-21-35.jpg)
Sourav Ganguly Wife: सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली पहुंची पुलिस स्टेशन, ऑनलाइन बदतमीजी पर लिया एक्शन Photograph: (Source - Instagram/Sourav Ganguly)
Sourav Ganguly Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली को सोशल मीडिया पर अभद्रता का सामना करना पड़ा. ऑडीशी डांसर को इंटरनेट पर बॉडी शेमिंग की गई, जिससे तंग आकर उन्होंने कोलकाता के ठाकुरपुर थाने में शिकायत दर्ज की. डोना ने बताया कि कोलकाता में फिल्म महोत्सव के दौरान उन्होंने एक डांस परफॉरमेंस किया था, जिसके बाद उनके ऊपर भद्दे कमेंट्स किए गए. इससे तंग आकर उन्होंने पुलिस स्टेशन का रुख किया.
डोना गांगुली ने की शिकायत
जानकारी के अनुसार डोना गांगुली ने बताया कि उनके फेसबुक पेज को टारगेट कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. सौरव गांगुली की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बीते 45 साल से पेशेवर डांस कर रही हैं. ऑडीशी डांस के जरिए उन्होंने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हुए इस कृत्य ने उन्हें मानसिक रूप से ठेस पहुंचाई है.
यह भी पढ़ें - AUS vs ENG: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा? ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया स्क्वाड का ऐलान
पुलिस को दिए स्क्रीनशॉट
डोना गांगुली ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही पुलिस को सबूत के तौर पर भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनको परेशान और बदनाम करने की कोशिश थी. जानकारी के अनुसार एक फेसबुक पेज ने उनकी तस्वीरें पोस्ट की और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. डोना ने पेज की जानकारी, स्क्रीनशॉट और एक मोबाईल नंबर पुलिस को दिया है. इसी के आधार पर जांच और कारवाई आगे बढ़ाई जाएगी.
Dona Ganguly, the wife of former Indian cricket captain Sourav Ganguly, has lodged a police complaint with the Kolkata Police after being targeted with obscene remarks on social media. Dona has also alleged multiple body-shaming comments.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) November 28, 2025
Based on her complaint, a case has been… pic.twitter.com/PUomaNuvvE
यह भी पढ़ें - Virat Kohli: साथ दिखे धोनी और विराट, तो यूजर्स ने लगा दी गंभीर की क्लास, शेयर किए मजेदार मीम्स
पुलिस ने लिया एक्शन
सौरव गांगुली की शिकायत के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है, प्रारम्भिक जांच शुरू की जआ चुकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर यूनिट को अलर्ट कर दिया गया है. डोना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फेसबुक और मोबाईल नंबर के जरिए शख्स की पहचान की जाएगी. जिसने भी इस पूरी घटना को अंजाम दिया उस पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऑनलाइन उत्पीड़न का मामला किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us