Under 19 Team India Announced: अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिली जगह, जानिए किसे मिली कप्तानी?

Under 19 Team India Announced: अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टीम में वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया है. तो आइए जानते हैं कप्तानी किसे मिली है?

Under 19 Team India Announced: अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टीम में वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया है. तो आइए जानते हैं कप्तानी किसे मिली है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Indias Under 19 Squad announced for ACC Mens Under 19 Asia Cup ayush mhatre captain vaibhav suryavanshi

Indias Under 19 Squad announced for ACC Mens Under 19 Asia Cup ayush mhatre captain vaibhav suryavanshi

Under 19 Team India Announced: 12 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारत की युवा टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी सहित एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. तो आइए बताते हैं कि टीम की कमान कौन संभालेगा और किन-किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Advertisment

कौन करेगा अंडर-19 टीम की कप्तानी?

जूनियर क्रिकेट कमेटी ने 12 दिसंबर से दुबई में होने वाले अपकमिंग ACC पुरुष अंडर19 एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है. स्क्वाड में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा सहित कई विस्फोटक खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, टीम की कमान एक बार फिर आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है. विहान टीम के उपकप्तान होंगे. एक बार फिर सभी की नजरें, वैभव पर टिकी होंगी और उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी.

एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत

2 ग्रुप में बंटी हैं 8 टीमें

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 3

ग्रुप बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 2

12 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

12 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी. वहीं, 15 दिसंबर को टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला गया.

ये भी पढ़ें:PAK vs SL: पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, अब 6 गेंद पर 10 रन नहीं बना पाया, श्रीलंका से हारा मैच

Under-19 under 19 asia cup
Advertisment