/newsnation/media/media_files/2025/11/28/aus-vs-eng-2nd-test-date-time-in-ashes-series-australia-announced-squad-no-pat-cummins-and-josh-hazlewood-2025-11-28-14-22-56.webp)
AUS vs ENG 2nd test date time in ashes series australia announced squad no pat cummins and josh hazlewood
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सम्मानित एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त को बढ़ाने की ओर देखेगी, तो वहीं इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मैच के लिए कंगारुओं ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड शामिल नहीं हैं.
2 दिन में खत्म हुआ था पर्थ टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने कमाल का खेल दिखाया था. उस मैच में इंग्लैंड ने 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक सेशन में हासिल कर लिया था और कमाल की जीत दर्ज की थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले गेंद से मिचेल स्टार्क ने और फिर बल्ले से ट्रेविस हेड ने कमाल किया. हेड ने तो तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया, जबकि स्टार्क ने इंग्लिश टीम को कम स्कोर पर रोकने का काम किया था.
कितनी तारीख को खेला जाएगा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2 बजे शुरू होगा. जबकि भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
AUS vs ENG Head to Head Records
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 361 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 152 टेस्ट मैच जीते, जबकि इंग्लैंड ने 112 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. 97 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हेड टू हेड में तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: साथ दिखे धोनी और विराट, तो यूजर्स ने लगा दी गंभीर की क्लास, शेयर किए मजेदार मीम्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us