Virat Kohli: रांची में धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली, फिर लॉन्गड्राइव पर निकले MAHIRAT, वीडियो आया सामने

Virat Kohli: वनडे सीरीज के पहले मैच में हिस्सा लेने के लिए विराट कोहली रांची पहुंचे हैं. अब रांची पहुंचने के बाद विराट, एमएस के घर पहुंचे और फिर दोनों लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए.

Virat Kohli: वनडे सीरीज के पहले मैच में हिस्सा लेने के लिए विराट कोहली रांची पहुंचे हैं. अब रांची पहुंचने के बाद विराट, एमएस के घर पहुंचे और फिर दोनों लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli arrives at MS Dhonis Ranchi residence then goes on a long drive photo viral

Virat Kohli arrives at MS Dhonis Ranchi residence then goes on a long drive photo viral Photograph: (Chennai Super Kings/X)

MS Dhoni Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए विराट कोहली रांची पहुंचे हैं. जहां, उन्होंने दिन में प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया, लेकिन फिर शाम को वह एमएस धोनी के घर पहुंचे. इतना ही नहीं इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर धोनी और विराट की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को एक साथ कार में देखा जा सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस फोटो को पोस्ट किया है, जिसपर एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है.

Advertisment

धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली

विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच की दोस्ती से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. विराट ने माही की कप्तानी में ही खेलना शुरू किया था और उन्होंने पहले ही कहा है कि धोनी ही हमेशा उनके कप्तान रहेंगे. अब जब पहले वनडे मैच में हिस्सा लेने के लिए विराट रांची पहुंचे, तो भला वह धोनी के घर जाना कैसे मिस कर सकते थे. गुरुवार को दिन में तो विराट ने प्रैक्टिस की, लेकिन फिर शाम को वह एमएस के रांची वाले घर पहुंचे. सोशल मीडिया पर धोनी के रेजिडेंस जाते हुए विराट कोहली का वीडियो सामने आया है.

CSK ने शेयर किया माहीराट

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और एमएस धोनी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि धोनी ड्राइविंग सीट पर हैं, जबकि विराट को-ड्राइवर सीट पर बैठे हैं. इस फोटो को चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कितनी तारीख से शुरू होगी वनडे सीरीज? जिसमें रोहित-विराट खेलते आएंगे नजर

Virat Kohli MS Dhoni
Advertisment