IND vs SA: कितनी तारीख से शुरू होगी वनडे सीरीज? जिसमें रोहित-विराट खेलते आएंगे नजर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इसके शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इसके शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA ODI series

IND vs SA ODI series

IND vs SA ODI Series Schedule: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. मगर, अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया फाइटबैक करने की ओर देखेगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको अपकमिंग भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के शेड्यूल और टाइमिंग के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कितने बजे शुरू होंगे वनडे मैच?

IND vs SA के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे. तीनों ही मैच इसी टाइम पर शुरू होंगे और दोनों टीमों के कप्तान 1 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: PAK vs SL: बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का खराब फॉर्म जारी

टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार

साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. अफ्रीकी टीम ने 25 सालों बाद भारत की धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज में मात दी है. ऐसे में अब टेस्ट में मिली हार से उबरकर टीम इंडिया अपकमिंग वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ऐसी हैं ODI सीरीज के लिए भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन

ये भी पढ़ें:IND vs SA: टीम का बीच में ही साथ छोड़ रांची पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी, रोहित-कोहली के साथ धमाल मचाते आ सकता है नजर

ind-vs-sa
Advertisment