PAK vs SL: बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का खराब फॉर्म जारी

PAK vs SL: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले 9 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं. इससे पता चलता है कि बाबर कितने बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं.

PAK vs SL: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले 9 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं. इससे पता चलता है कि बाबर कितने बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam

Babar Azam

PAK vs SL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बुरा फॉर्म खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहा है. एक मैच में बाबर के बल्ले से जैसे ही थोड़े रन निकलते हैं और लगता है कि उनकी फॉर्म में वापसी होने वाली है, तो दूसरे ही मैच में फ्लॉप हो जाते हैं. पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में भी बाबर आजम कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.

Advertisment

बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मानाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के छठें मैच में बाबर आजम 2 गेंद पर सामना करने के बाद भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें दुष्मंता चमीरा ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी के साथ बाबर आजम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टीम का बीच में ही साथ छोड़ रांची पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी, रोहित-कोहली के साथ धमाल मचाते आ सकता है नजर

बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सैम अयूब और उमर अकमल की बराबरी कर ली है. बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में 10वीं बार डक पर आउट हुए हैं. सैम अयूब और उमर अकमल के नाम भी टी20I में 10-10 डक पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं 8 बार डक पर आउट होकर शाहिद अफरीदी चौथे नंबर पर हैं.

टी20I में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी

सैम अयूब - 10

उमर अकमल - 10

बाबर आजम - 10

शाहिद अफरीदी - 8

बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी

हैरानी बात यह है कि बाबर आजम अपनी पिछली 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबर आजम कितने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. एक वक्त था जब बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती थी. हालांकि बाबर कभी भी कोहली की बराबरी नहीं कर पाए. अब उनके टी20 करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:  RCB Full Squad for WPL 2026: ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है RCB की टीम, कई स्टार ऑलराउंडर आरसीबी में शामिल

Babar azam pak vs sl
Advertisment