Asia Cup: जब विराट कोहली ने 2012 एशिया कप में जड़ा टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, आज भी रिकॉर्ड कायम

Asia Cup: विराट कोहली इस बार एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. जो सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है.

Asia Cup: विराट कोहली इस बार एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. जो सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli has record of highest score in asia cup history scored 183 against pakistan in 2012

Asia Cup: जब विराट कोहली ने 2012 एशिया कप में जड़ा टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, आज भी रिकॉर्ड कायम Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया की आठ बड़ी टीमें अगले महीने एशिया कप 2025 में शिरकत करेंगी. इनके बीच खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता होगी. एक बार फिर टूर्नामेंट के दौरान कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे. वहीं कई नए कीर्तिमान स्थापित भी होंगे. देखना है आगामी एशिया कप में विराट कोहली के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं. जो उन्होंने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान बनाया था.

विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड दर्ज

Advertisment

विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अनेकों कीर्तिमान बनाए हैं. यही वजह है कि उन्हें मॉडर्न डे क्रिकेट का सबसे दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 2012 में टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी. जिसमें टीम इंडिया दूसरी पारी में 330 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. 

चेज मास्टर विराट ने इस मैच में न केवल टीम की नैया को संभाला, बल्कि जीत की मंजिल तक भी लेकर गए. विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों की मैराथन पारी खेली. जो 148 गेंदों पर आई. कोहली ने अपनी इनिंग्स के दौरान 22 चौके व एक छक्का लगाया. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 123.64 का रहा था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने मोहम्मद हफीज के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.

ये भी पढ़ें: Heinrich Klassen: हेनरिक क्लासेन ने फिर बल्ले से मचाया धमाल, केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया अर्धशतक

भारत को मिली शानदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलकर इस टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए. ओपनर मोहम्मद हफीज ने 105 व नासिर जमशेद ने 112 रन जड़े. लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया.

गौतम गंभीर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद सचिन तेंदुलकर (52) ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की. जिसकी बदौलत भारत ने 2.1 ओवर रहते ही पाकिस्तान को रौंद दिया. विराट को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें: 'भारत नहीं खेलेगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया ये बयान

Virat Kohli asia-cup Asia Cup 2025 virat kohli asia cup ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE Virat Kohli 183 Scorecard
Advertisment