Virat Kohli: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज एक कदम दूर हैं विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया में रच सकते हैं इतिहास

Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक शतक लगाना होगा.

Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक शतक लगाना होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli can become the batsman with the most centuries in a single format after 1 more century

Virat Kohli can become the batsman with the most centuries in a single format after 1 more century Photograph: (social media)

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे वक्त बाद एक्शन में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका है. जी हां, अगर इस सीरीज में विराट एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisment

विराट कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 82 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 51, टेस्ट में 30 और टी-20 फॉर्मेट में 1 सेंचुरी बनाई है. अब अगर वह ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेले जाने वाले 3 मैचों में से किसी एक में भी शतक लगा लेते हैं, तो वनडे फॉर्मेट में उनके 52 शतक हो जाएंगे और वह किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर को छोड़ेंगे पीछे

विराट कोहली ने जहां वनडे क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं. सचिन ने वैसे तो 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जिसमें 49 वनडे शतक और 51 टेस्ट शतक शामिल रहे. ऐसे में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दोनों बराबरी पर हैं. इसलिए यदि ऑस्ट्रेलिया में विराट शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे और एक फॉर्मेट में 52 शतक लगाने वाले पहले व एकमात्र बल्लेबाज बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 48 पारियों में उन्होंने 54.47 के औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट 2 बार वनडे क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट ने 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 51 के औसत और 89 की स्ट्राइक रेट से 1097 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Test Twenty format: शुरू होने वाला है क्रिकेट का नया फॉर्मेट, जिसमें मिलेगा टेस्ट और टी-20 का मजा

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैमरून ग्रीन ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी हैं चोटिल, जो नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज

विराट कोहली Virat Kohli cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment