/newsnation/media/media_files/2025/11/05/virat-kohli-birthday-2025-11-05-10-00-00.jpg)
Virat Kohli Birthday: 3 ऐसे रिकॉर्ड, जो विराट कोहली के अलावा किसी के पास नहीं Photograph: (Virat Kohli/X)
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के लिए 5 नवंबर का दिन बेहद खास है. मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज इस दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस बार ये खिलाड़ी अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे. सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
साथ ही विश्व क्रिकेट में उन्होंने जो कारनामे किए हैं, उसकी एक बार फिर चर्चाएं हो रही हैं. कोहली ने अपने 18 साल के इंटरनेशनल करियर में 3 ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो और किसी के पास नहीं है. देखने वाली बात होगी कि भविष्य में कौन इन्हें तोड़ पाने में सफल रहेगा.
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
एकदिवसीय क्रिकेट के बेताज बादशाह विराट कोहली के नाम इस फॉर्मैट में सबसे ज्यादा (51) शतक दर्ज है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. कोहली के नाम ओडीआई क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 56 मैचों में 10 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी चेज मास्टर का ही नाम मौजूद है. विराट ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 43 मैच खेलकर 9 शतकीय पारियां खेली हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA 1st ODI: सलमान ने डूबने से बचाई पाक की नैया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 गेंद-2 विकेट से जीता पाकिस्तान
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
टेस्ट, टी20 व वनडे समेत तीनों फॉर्मैट को मिलाकर विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. 37 वर्षीय क्रिकेटर ने कुल 21 दफा ये खिताब अपने नाम किया है. जिसमें टेस्ट में 3, वनडे में 11 व टी20 में 7 बार वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. टी20 इंटरनेशनल में उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड किसी ने नहीं जीते हैं.
सबसे तेज 14 हजार रन ठोकने का रिकॉर्ड
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन ठोकने का कीर्तिमान भी विराट कोहली ने ही बनाया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 287 पारियां खेलकर इस आंकड़े को छुआ. इसके लिए उन्हें 16 साल और 189 दिनों का समय लगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
5⃣5⃣3⃣ int'l matches 🙌
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
2⃣7⃣6⃣7⃣3⃣ int'l runs 👏
8⃣2⃣ int'l hundreds 🫡
Winner of ICC Men's ODI World Cup 2011, ICC Champions Trophy 2013 & 2025 and ICC Men's T20 World Cup 2024 🏆
Here's wishing #TeamIndia great and former captain @imVkohli a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/UTCnyYrV19
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतना कमा लेते हैं विराट कोहली, जिसमें बंगला-गाड़ी खरीद सकते हैं आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us