विराट कोहली की विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजी देखी क्या? छक्के-चौकों से मचा दी धूम, देखें वीडियो

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, लेकिन इसे कहीं भी ब्रॉडकास्ट या स्ट्रीम नहीं किया गया. लेकिन अब कोहली की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सामने आ गया है.

विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, लेकिन इसे कहीं भी ब्रॉडकास्ट या स्ट्रीम नहीं किया गया. लेकिन अब कोहली की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सामने आ गया है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
विराट कोहली की विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजी देखी क्या? छक्के-चौकों से मचा दी धूम, देखें वीडियो

विराट कोहली की विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजी देखी क्या? छक्के-चौकों से मचा दी धूम, देखें वीडियो Photograph: (Source - BCCI/X)

Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे. आखिरी बार उन्होंने साल 2012 में इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी. किंग कोहली के रनों की भूख मौजूदा समय में भी वैसी है जैसी पहले थी. दिल्ली और आंध्रप्रदेश की टीमें बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स मैदान में आमने-सामने थी. विराट ने इस मुकाबले में 101 गेंदों में 131 रन की पारी खेली, लेकिन इसे कहीं भी ब्रॉडकास्ट या स्ट्रीम नहीं किया गया. लेकिन अब कोहली की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सामने आ गया है. 

Advertisment

विराट कोहली ने की जबरदस्त बल्लेबाजी 

विराट कोहली का नाम ही स्टेडियम भरने के लिए काफी है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में उन्हें बिना दर्शकों के अपना जलवा दिखाना पड़ा. क्योंकि बीसीसीआई की ओर से बेंगलुरू में फैंस के आने की मनाही कर दी गई. मुकाबले को कहीं पर भी स्ट्रीम या ब्रॉडकास्ट भी नहीं गया. इससे फैंस के बीच आक्रोश पैदा हुआ, सोशल मीडिया पर बोर्ड की खिलाफत में बातें कही जाने लगी. ऐसे में मैच खत्म हो जाने के बाद बीसीसीआई डोमेस्टिक पेज पर विराट की बल्लेबाजी की हाईलाइट्स अपलोड कर दी गई है. इसे आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं. 

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में की डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, अगले मैच में निकल सकते हैं आगे

विराट ने जड़ी 58वीं लिस्ट-ए सेंचुरी 

आंध्रप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे, रिकी भुई ने 105 गेंदों में 122 रन का योगदान दिया. फिर चेज मास्टर विराट कोहली की बारी आई, उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 83 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. ये विराट के करियर का 58वां लिस्ट-ए शतक है. इस पारी में उनहोनी 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 101 गेंदों में 131 रन बनाए. दिल्ली की टीम ने 37.4 ओवर में 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. 

सबसे तेज पूरे किए 16,000 रन 

विजय हजारे ट्रॉफी में 1 रन बनाते ही विराट कोहली ने लिस्ट-ए करियर में 16,000 रन भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 330 पारियों में 57 की औसत से 16,130 रन बना दिए हैं. अबतक 58 शतक और 84 फिफ्टी उनके नाम है. 

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: इस साल इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, कई सालों तक फैंस के दिलों पर किए राज

Virat Kohli
Advertisment