/newsnation/media/media_files/2025/12/02/virat-kohli-pragyan-ojha-2025-12-02-18-06-58.jpg)
Virat Kohli, Pragyan Ojha
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रांची से रायपुर जाते समय एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा और विराट कोहली (Virat Kohli) अकेले बात करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों के फेस एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि कुछ सीरियस बात हो रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए आई अच्छी खबर, घरेलू क्रिकेट में चमका MI का स्टार तेज गेंदबाज
विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा अकेले बात करते आए नजर
विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया के सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) कुछ सीरियस बातचीत करते नजर आ रहे हैं. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर दूर बैठे हुए हैं. वहीं एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रज्ञान हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बैठे हैं, लेकिन कोहली दोनों से दूर बैठे थे. विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है.
कोहली और गंभीर के बीच नहीं है सबकुछ ठीक
ऐसा बताया जा रहा है कि ड्रेसिंग रूप में दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती है. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भी विराट कोहली और गौतम गंभीर बात करते नहीं दिखाई दिए थे. कोहली शतक के बाद जब ड्रेसिंग रूप में गए थे, तो दोनों ने गले तो लगाया, लेकिन एक दूसरे की तरफ देखे भी नहीं थे. टीम में मनमुटाव की खबरें सामने आ रही है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ उनके भविष्य को लेकर मीटिंग करने वाली है. वहीं यह भी बात सामने आई है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए रोहित और विराट कोहली घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे में विराट और टीम इंडिया के सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा के बीच हुई इस बातचीत का फैंस कई मायने निकाल रहे हैं.
Some serious discussion between Virat Kohli and selector pragyan Ojha. https://t.co/fS88MRytDGpic.twitter.com/UrNcMWpfx5
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 2, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs SA: रायपुर में आखिरी बार ODI में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बना था ये भारतीय तेज गेंदबाज, अब इनपर रहेगी नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us