/newsnation/media/media_files/2025/12/02/ipl-2026-five-wicket-haul-for-captain-shardul-thakur-in-smat-2025-2025-12-02-17-04-08.jpg)
IPL 2026 fIVE WICKET HAUL FOR CAPTAIN SHARDUL THAKUR IN SMAT 2025
IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. वहीं, इस बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इस बीच मुंबई की ओर से SMAT में खेल रहे मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइव विकेट हॉल ले लिया है, जिससे यकीनन मुंबई पल्टन की टीम काफी खुश होगी.
MI के तेज गेंदबाज ने लिया फाइव विकेट हॉल
आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ लिया. अब उनके इस तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका लिए हैं. असम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शार्दुल ने सबसे पहले सुमित गाड़ीगोंकर को चलता किया. फिर अब्दुल अजीज कुरैशी, कप्तान रियान पराग, निहार डेका को चलता किया. इस तरह उन्होंने उन्होंने 3 ओवर फेंके, जिसमें 5 विकेट चटकाए.
🚨 FIVE WICKET HAUL FOR CAPTAIN SHARDUL THAKUR IN SMAT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
- Great news for Mumbai Indians in IPL. pic.twitter.com/FAlpdX2TSD
मुंबई इंडियंस ने जीता मैच
असम और मुंबई के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया. इस मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. मुंबई ने 220 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम 122 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 98 रनों से एक शानदार जीत दर्ज कर ली. बल्ले से सरफराज अहमद ने, तो वहीं गेंद से शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
एमआई ने किन-किन प्लेयर्स को किया रिटेन?
एएम गजनफर, अश्वनी कुमार, कार्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड) मिचेल सैटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रोबिन मिंज, रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड इन), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स
ये भी पढ़ें:Sarfaraz Khan: 8 चौके, 7 छक्के, स्ट्राइक रेट 200 के पार, सरफराज अहमद ने सिर्फ इतनी गेंदों में ही जड़ा शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us