Sarfaraz Khan: 8 चौके, 7 छक्के, स्ट्राइक रेट 200 के पार, सरफराज अहमद ने सिर्फ इतनी गेंदों में ही जड़ा शतक

Sarfaraz Khan: भारत के तूफानी बल्लेबाज सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेलते हुए शतक लगा दिया है. सरफराज ने सिर्फ 47 गेंदों में शतक लगाया है.

Sarfaraz Khan: भारत के तूफानी बल्लेबाज सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेलते हुए शतक लगा दिया है. सरफराज ने सिर्फ 47 गेंदों में शतक लगाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sarfaraz Khan made century in just 47 balls in syed mushtaq ali 2025

Sarfaraz Khan made century in just 47 balls in syed mushtaq ali 2025

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगा दिया है. मुंबईकर बल्लेबाज सरफराज ने असम के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 47 गेंदों में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली और सभी को ये मैसेज दे दिया है कि वह टी-20 फॉर्मेट में भी मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं. आपको बता दें, सरफराज ने टी-20 फॉर्मेट में पहली बार शतक लगाया है.

Advertisment

सरफराज खान ने लगाया तूफानी शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 मुंबई और असम के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने की ओर से सरफराज खान ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली. सरफराज ने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा. गौर करने वाली बात ये है कि, सरफराज ने अपने टी20 करियर में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया है.

मुंबई ने बनाए 220/4 रन

इस मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जहां पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 220/4 रन बनाए. मुंबई की ओर से सरफराज खान ने शतक लगाया और अजिंक्य रहाणे ने 42 रनों की अहम पारी खेली.

सरफराज ने सिलेक्टर्स का खींचा ध्यान

सरफराज खान एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो लगातार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. उनके बल्ले से ये शतकीय पारी तब आई है, जब उन्हें इसकी जरूरत थी. असल में, भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी टीम का ऐलान होना बाकी है. ऐसे में अब सरफराज के इस तूफानी प्रदर्शन ने कहीं न कहीं सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया होगा.

ये भी पढ़ें: Unique Cricket Records: ये हैं क्रिकेट के 3 सबसे अनोखे नियम, जिनके बारे में शायद ही आपको हो मालूम

Sarfaraz Khan
Advertisment