/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/34-2023-07-20t103150114-97.jpg)
virat kohli 500th International match test centuries in foreign( Photo Credit : Twitter)
Virat Kohli 500th International Match: विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसा नाम जिसने टीम इंडिया को कई खुशियां दी हैं. कई बड़े मैच जिताए हैं. आज एक बार फिर सभी की नजर है विराट कोहली पर. वह इसलिए क्योंकि आज भारत वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहा है, और यह कोहली के करियर का 500 वां इंटरनेशनल मैच होगा. यानी विराट कोहली से उम्मीद की जा रही है 5 साल का इंतजार वह खत्म करेंगे, इंतजार शतक का. कोहली के फैंस उन्हें रन बनाते हुए देखना चाहते हैं.
500 reasons to admire the journey!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohlipic.twitter.com/Y9lez80Q97
कोहली का इंटरनेशनल करियर
- टेस्ट मैच: 110
- वनडे मैच: 274
- टी20 मैच: 115
ये भी पढ़ें :WI vs IND : दूसरे टेस्ट का मजा खराब करेगी बारिश, जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम
आखिरी शतक साल 2018 में
साल 2018 में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था. भारत की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने शानदार पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद से जैसे उनका बल्ला शतक लगाना ही भूल गया. अब आज जब 500वां मुकाबला कोहली खेलेंगे तो उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वह उसको खास जरूर बनाएंगे. शतक लगाकर सभी फैंस के इंतजार को पूरा कर देंगे.
ये भी पढ़ें : चहल की इस क्वालिटी ने जीत लिया था धनश्री का दिल, खुद युजी ने सुनाई पूरी लव स्टोरी
कोहली से पहले ये खिलाड़ी खेल चुके हैं 500 मैच
विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (538), राहुल द्रविड़ (509) 500 से ऊपर मुकाबले खेल चुके हैं. यानी कोहली उस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 500 से ऊपर इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल , नवदीप सैनी, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर.