WI vs IND : दूसरे टेस्ट का मजा खराब करेगी बारिश, जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

WI vs IND : अगर आप भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है...

WI vs IND : अगर आप भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
WI vs IND trinidad test weather report day 1

WI vs IND trinidad test weather report day 1( Photo Credit : Social Media)

WI vs IND : वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां भारत सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं मेजबान वापसी करना चाहेंगे. लेकिन मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. असल में, 20 से 24 जुलाई तक ये मैच खेला जाएगा और पांचों ही दिन बारिश की संभावना है. तो आइए आपको बताते हैं बारिश की कितने प्रतिशत हैं उम्मीद...

Advertisment

बारिश में धुल सकता है पहला दिन

20 जुलाई को दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन होगा. मगर, गुरुवार को बारिश की संभावना 53% तक है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की पहले दिन का गेम बारिश की भेंट चढ़ सकता है. पहले दिन के गेम के दौरान तापमान 32 से 24 डिग्री तक रहेगा. वहीं हवा 16-9 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी और ह्यूमिडिटी 74 से 90% तक रह सकती है.

कैसा रहेगा पांचों दिन मौसम का हाल?

पहले दिन का गेम होना मुश्किल दिख रहा है. अब आइए आपको बाकी के चार दिनों के मौसम का हाल भी बताते हैं...

21 जुलाई : - तापमान : 32 से 25 डिग्री, हवा : 10 से 15 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 70 से 89%, बारिश की संभावना : 45% तक है

22 जुलाई : - तापमान : 31 से 25 डिग्री, हवा : 15 से 25 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 73 से 89%, बारिश की संभावना : 50% तक है

23 जुलाई : - तापमान : 32 से 25 डिग्री, हवा : 10 से 15 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 73 से 88%, बारिश की संभावना : 31 से 17% तक है

24 जुलाई : - तापमान : 32 से 24 डिग्री, हवा : 10 से 15 किमी प्रतिघंटे, ह्यूमिडिटी : 71 से 89%, बारिश की संभावना : 44 से 24 % तक है

Team India West Indies Cricket Team Ind Vs Wi WI vs IND port of spain weather tomorrow port of spain weather forecast
      
Advertisment