100 मिलियन फॉलोअर्स होने पर विराट कोहली ने Instagram को लिखा खास संदेश

विराट कोहली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं.

विराट कोहली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Virat 100

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Virat kohli 100 million followers: विराट कोहली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं. विराट कोहली भारत के पहले खिलाड़ी पहले इंसान बने जिन्होंने इंस्टाग्राम पर ये कारनामा किया है, इसके साथ विराट कोबही एशियाई के भी पहले खिलाड़ी बन गए जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं. विराट कोहली की इस कामयाबी पर इंस्टाग्राम ने एक वीडियो पोस्ट किया है और उसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने खास संदेश लिखा है. इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:  राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती हुए फिटनेस टेस्ट में फेल, डेब्यू होना मुश्किल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 100 मिलियन फॉलोअर्स यानी 10 करोड़ हो गए हैं. विराट कोहली पहले भारत क्रिकेटर के साथ साथ पहले भारतीय बने हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. इस मौके पर आईसीसी और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें बधाई दी थी. इसके अलावा अगर स्पोर्ट्स प्लेयर्स की बात की जाए तो ओवर ऑल विराट कोहली चौथे खिलाड़ी हैं जो 100 मिलियन के क्लब में शामिल हो गए हैं. इससे पहले तीनों फुटबॉल के खिलाफ इस लिस्ट में शुमार है. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के साथ साथ ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार शामिल है. रोनाल्डो के 266 मिलियन के करीब फॉलोअर्स है तो मेसी के 187. ब्राजील के नेमार के 147 मिलियम फॉलोअर्स हैं. बात अगर भारत के खिलाड़ियों की करेंगे सचिन तेंदुलकर के 27.8 और पूर्व कप्तान एम एस धोनी को 30.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें: Ms Dhoni को बनाया टी-20 वर्ल्ड कप टीम का कप्तान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

पहले नंबर पर इंस्टाग्राम है जिसके 387 मिलियन फॉलोअर्स हैं, दूसरे नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 266, यूएस के म्यूजिशियन-एक्टर एरियाना ग्रांडे 224, द रॉक डवेन जॉनसन 220 एक्टर और रेसलर, काइल जैनेर 2018 टीवी पर्सनेलिटी, सैलिना गोम्ज 213, किम कारदाशिन 213, लियोनल मेसी 187 फुटबॉलर, बेयोन्से 167, जस्टिन बीबर 164, नेशनल जियोग्राफिक 154, कैनडाल डैनर 153, टायलर शिफ्ट 148, नेमार 147 फुटबॉलर, जैनिफर लोपेज 144, नाइक 136, होले कारदाशिन 131, निकी मिनाज 130, माइले सायरस 124, कैटी पैरी 113, कॉर्टिनी कारदाशिन 112, केविन हार्ट 105 और 23वें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं

Source : Sports Desk

Virat Kohli
Advertisment