टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ी राहुत तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. दरअसल, टी-20 के लिए दोनों को टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन दोनों ही खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. राहुल तेवितया का भी फिटनेस टेस्ट और वो फेल हो गए. इससे पहले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवती भी टेस्ट में फेल गए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई और टीम अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि स्पिनर वरुण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. वरुण को यो-यो टेस्ट देना था और वह जरूरी 17.1 के मार्क को पार नहीं कर सके.
ये भी पढ़ें: Ms Dhoni को बनाया टी-20 वर्ल्ड कप टीम का कप्तान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल के खिलाड़ी राहुल तेवतिया भी फेल गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल तेवतिया भी फिटनेस बेंचमार्क पर खरे नहीं उतर पाए. टीम इंडिया के प्लेयर को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए यो-यो टेस्ट में 17:1 का स्कोर या 8 मिनट 30 सेकेंड्स में दो किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को एक बार फिर से अपनी फिटनेस साबित करने का मौका मिलेगा. अगर इस बार भी वो फेस हो गए तो उनका खेल टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 12 मार्च से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन का बयान, IPL सिर्फ पैसों के लिए...PSL और दूसरी लीग ज्यादा बेहतर
राहुल तेवतिया का आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था और उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी सारे मैच उन्हें जिताए थे. ऊधर वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन चोट के कारण उन्हें पहले ही सीरीज से बाहर होना पड़ा था. अब देखना होगा कि क्या दूसरे मौके में ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं.
Source : Sports Desk