Advertisment

Vijay Hazare Trophy: इसलिए हनुमा विहारी को बनाया गया आंध्र का कप्तान, जानिए क्यों

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करेंगे जबकि रिकी भुई टीम के उपकप्तान होंगे.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Hanuma Vihari

हनुमा विहारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करेंगे जबकि रिकी भुई टीम के उपकप्तान होंगे. आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने  इसकी जानकारी दी. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के साथ मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले विहारी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हैं. एसीए के सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "हनुमा जल्द ही स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर वह 20 फरवरी तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम की कप्तानी करेगा.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: श्रीसंत नीलामी से हुए बाहर, अब दिया बड़ा बयान

विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से होना है. आंध्र प्रदेश की टीम तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश और विदर्भ के साथ एलीट ग्रुप बी में है. इस ग्रुप के सभी मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे. आंध्र की टीम इस प्रकार है:  हनुमा विहारी (कप्तान), रिकी भुई (उपकप्तान), सीएच क्रांति कुमार, के अश्विन हेब्बार, सीआर गनानेश्वर, माहीप कुमार, के करण शिंदे, यूएमएस गिरीनाथ (विकेटकीपर), पी गिरीनाथ रेड्डी, शोएब एम खान, एस आशीष, केवी शशिकांत, सीएच स्टीफन, आई कार्तिक रमन, एस ध्रुव कुमार रेड्डी, जी मनीष, डी नरेन रेड्डी, के नीतीश कुमार रेड्डी, एम हरिशंकर रेड्डी, एस चरण साईतेजा, एस तरुण (विकेटकीपर) और बी संतोष.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: चेन्नई टेस्ट से पहले कैसे किया टीम इंडिया ने अभ्यास, देखें वीडियो

कुछ दिन पहले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20 फरवरी से होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे, जबकि पृथ्वी शॉ टीम के उपकप्तान होंगे। भारत के घरेलू क्रिकेट टूनार्मेट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में आयोजित किया जाएगा.

ग्रुप और आयोजन स्थल इस प्रकार है:
एलीट ए : गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा (आयोजन स्थल - सूरत)
एलीट बी : तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश (आयोजन स्थल - इंदौर)
एलीट सी : कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे, बिहार (आयोजन स्थल - बेंगलुरु)
एलीट डी : दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पुड्डुचेरी (आयोजन स्थल - जयपुर)
एलीट ई : बंगाल, सर्विसेस, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ (आयोजन स्थल - कोलकाता)
प्लेट ग्रुप : उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम (आयोजन स्थल - चेन्नई)

Source : IANS

Vijay Hazare Trophy Full Schedule Vijay Hazare Trophy bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment