Vijay Hazare Trophy: गुजरात टायटंस के निचले क्रम के बल्लेबाज ने लूटी महफिल, नाबाद 132 रन ठोके, लगाए 7 छक्के, 13 चौके

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात टायटंस के बल्लेबाज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात टायटंस के बल्लेबाज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Vijay Hazare Trophy Gujarat Titans batsman Shahrukh Khan

Vijay Hazare Trophy (Image- Social )

Vijay Hazare Trophy:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले गुजरात टायटंस के लिए अच्छी खबर है. टीम के एक खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में धुआंधार शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है. इस बल्लेबाज के प्रदर्शन को देख जीटी मैनेजमेंट खुश है. अगले सीजन में ये खिलाड़ी जीटी के लिए काफी अहम हो सकता है.

7 छक्के और 13 चौके

Advertisment

गुजरात टायटंस के खिलाड़ी शाहरुख खान इस अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए मैच में इस खिलाड़ी ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंद पर नाबाद 132 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 13 चौके लगाए. शाहरुख ने ये शतक तब लगाया जब टीम 68 पर 5 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद छठे विकेट के लिए शाहरुख ने मोहम्मद अली नाबाद 76 के साथ 216 रन की साझेदारी की. 

जीत गई टीम

शाहरुख खान के नाबाद 132 रन की मदद से तमिलनाडु ने 47 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाए और उत्तरप्रदेश को 32.5 ओवर में 170 पर समेट मैच 114 रन से जीता. 

GT खुश

शाहरुख खान एक पावर हिटर हैं. उन्हें अक्सर निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है. इस वजह से उनके पास अपनी क्षमता को दिखाने का ज्यादा मौका नहीं होता. लेकिन जीटी से पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए उन्होंने कई तूफानी पारियांं खेल चर्चा बटोरी थी. 2024 से जीटी के साथ वे जुड़े हैं. जीटी अगर उन्हें पर्याप्त मौका देती है तो ये खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है. शाहरुख बल्लेबाजी के साथ गेेंदबाजी भी करते हैं. 2021 से 2024 के बीच 40 मैचों में 141 से उपर की स्ट्राइक रेट से वे 553 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान के 3 खूंखार खिलाड़ी जो IPL 2025 में होंगे CSK का हिस्सा, पल भर में बदल सकते हैं मैच का रुख

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: 4483 गेंद और 4 साल बाद बुमराह की गेंद पर लगा छक्का, 19 साल के इस खिलाड़ी ने डेब्यू में ही मचाया तहलका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में unsold रहे खिलाड़ी का कहर, लगाए 1 ओवर में 6 चौके, 29 गेंद में ठोके 68 रन, देखें Video

cricket news in hindi IPL 2025 shahrukh khan Gujarat Titans Vijay Hazare Trophy
Advertisment