Vijay Hazare Trophy: शेल्डर जैक्सन के शतक से सौराष्ट्र बना चैंपियन, बेकार गया ऋतुराज का शतक

249 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया. टीम के लिए शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
vijay

Saurashtra( Photo Credit : Social Media)

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र (Saurashtra) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. यह दूसरा बार है जब सौराष्ट्र की टीम ने विजय हजारे का खिताब अपने नाम किया है. महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के शतक पर सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) का शतक भारी पड़ा. इस हार के साथ महाराष्ट्र का पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए 108 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. 

Advertisment

ऐसा रहा मुताबला

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के खोकर 248 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र का कोई खिलाड़ी टिक नहीं पाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अजीम काजी 37 और नौशाद शेख 31 रन बनाए. वहीं सौराष्ट्र के गेंदबाज चिराग जानी ने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, ऋषभ पंत की कुर्सी जानी तय!

249 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया. टीम के लिए शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हारविक देसाई ने 50 रन और ऑलराउंडर चिराग जानी ने 30 बनाकर टीम को जीत दिलाने में मदद की. 

बता दें कि सौराष्ट्र ने 14 साल बाद फिर से खिताब पर कब्जा किया है. सौराष्ट्र ने साल 2007-08 में विजय हजारे ट्रॉफी जीता था. विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार तमिलनाडु ने अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल के अगले सीजन में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलेंगे मैच, जानें क्या है नया नियम

महाराष्ट्र Vijay Hazare Trophy 2022 Final Ruturaj Gaikwad ruturaj gaikwad vijay hazare trophy Maharashtra vs saurashra Saurashtra won Vijay Hazare Trophy 2022 सौराष्ट ऋतुराज गायकवाड़ vijay hazare trophy 2022 Seven Sixes in over Saurashtra beat Maharashtra
      
Advertisment