/newsnation/media/media_files/2025/10/05/vidarbh-team-won-irani-cup-2025-26-this-is-third-time-to-win-this-trophy-2025-10-05-16-28-21.jpg)
vidarbh team won Irani Cup 2025-26 this is third time to win this trophy Photograph: (social media)
Irani Cup 2025-26: ईरानी कप 2025-26 के फाइनल मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराकर विदर्भ की टीम ने खिताब अपने नाम किया है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप पर अपना कब्जा जमाया है. विदर्भ की ओर से फाइनल मैच में अथर्व तायडे ने शतकीय पारी खेली. आपको बता दें, विदर्भ ने इससे पहले 2017-18 और 2018-19 के सीजन में भी ईरानी कप का खिताब जीता था.
विदर्भ ने 93 रन से जीता फाइनल मैच
ईरानी कप के फाइनल मैच में विदर्भ का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से हुआ. जहां, टॉस जीतकरर कप्तान अक्षय वाडकर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विदर्भ ने पहली पारी में 342 रन बनाए. फिर, रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम पहली पारी में 214 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. और पहली पारी के आधार पर ही विदर्भ को 128 रनों की लीड मिल गई.
वहीं विदर्भ ने दूसरी पारी में 232 रन बनाए और रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने 361 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 267 रन पर ही ऑलआउट हो गई और विदर्भ ने 93 रन से फाइनल मैच को जीत लिया.
𝘾.𝙃.𝘼.𝙈.𝙋.𝙄.𝙊.𝙉.𝙎 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2025
Congratulations and a round of applause for Vidarbha on winning the Irani Cup for the 3rd Time 🙌@IDFCFIRSTBank | #IraniCuppic.twitter.com/PhqYs8cRwh
That winning feeling 🤗
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2025
Captain Akshay Wadkar lifts the coveted Irani Cup for Vidarbha who win for the third time! 🏆 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/DEPrpRoa7a@IDFCFIRSTBank | #IraniCuppic.twitter.com/MTIIkgeEjj
अथर्व तायडे ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
ईरानी कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विदर्भ के स्टार बल्लेबाज अथर्व तायडे रहे. उन्होंने 1 मैच खेला, जिसमें 79 के औसत से 158 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का लगाया. शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अथर्व तायडे को चुना गया. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा हर्ष दुबे ने किया, जिन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें:IND vs PAK: बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?
ये भी पढ़ें:इस खिलाड़ी के सिलेक्शन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज, कहा- 'किसी को नहीं पता कि वो टीम में क्यों हैं'