/newsnation/media/media_files/2025/10/05/krishnamachari-srikkanth-is-not-happy-with-selection-of-harshit-rana-in-both-odi-t20i-team-for-australia-tour-2025-10-05-14-42-21.jpg)
krishnamachari srikkanth is not happy with selection of harshit rana in both odi t20i team for australia tour Photograph: (social media)
IND vs AUS: 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. इसके अलावा और भी कई बदलाव देखने को मिले. चुनी गई दोनों टीमों पर लगातार दिग्गजों के रिएक्शंस आ रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर K श्रीकांत ने हर्षित राणा के सिलेक्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं कि दिग्गज ने क्या-क्या कहा...
'टीम में एक ही परमानेंट खिलाड़ी है'
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई लिमिटेड ओवर टीमों को लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर K श्रीकांत ने भी चुनी गई टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चुने जाने पर नाराजगी भी जाहिर की.
के श्रीकांत ने कहा, ‘इस तरह के फैसले लगातार लेकर आप खिलाड़ियों में भ्रम पैदा कर रहे हैं. उन्हें पता नहीं चल रहा है कि उनका सिलेक्शन होगा या नहीं. अचानक से यशस्वी जायसवाल आ जाते हैं और अगली बार वो नहीं रहेंगे. सिर्फ टीम में एक ही परमानेंट खिलाड़ी है और वो कोई और नहीं, हर्षित राणा हैं. किसी को नहीं पता कि वो टीम में क्यों हैं. लोगों को हटाने और टीम में लगातार बदलाव करने से आप खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम कर रहे हैं.’
हर्षित राणा पर बोले श्रीकांत
हर्षित राणा ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 4, 10, 5 विकेट लिए हैं. हर्षित को वनडे और टी-20 दोनों ही टीमों में चुना गया है. ऐसे में श्रीकांत का मानना है कि हर्षित राणा को इसीलिए जगह मिली है, क्योंकि वह गौतम गंभीर की हर बात में हां बोलते हैं.
उन्होंने कहा, ‘आप उन प्लेयर्स को नहीं चुनते, जो अच्छा करते हैं और उन्हें ले लेते हैं, जो कुछ नहीं कर रहे हैं. हर्षित राणा की तरह बनिए और गौतम गंभीर की बातों में लगातार हां-हां बोलिए. आपको 2027 के वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने अब तक कुछ भी खास नहीं किया है. हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को अगर आप चुनते रहेंगे, तो फिर आप ट्रॉफी को भूल जाइए.’
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को कप्तानी मिलने पर क्यों वायरल हुआ रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट?