शुभमन गिल को कप्तानी मिलने पर क्यों वायरल हुआ रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट?

Rohit Sharma Tweet Viral: जब से शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, तभी से रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma Tweet Viral: जब से शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, तभी से रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Tweet Viral

Rohit Sharma Tweet Viral Photograph: (social media)

Rohit Sharma Tweet Viral: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसकी वनडे टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित का 13 साल पुराना एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने कर दी थी भविष्यवाणी?

4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया. जहां, वनडे टीम में कप्तानी को लेकर हुए बदलाव ने सभी को हैरान कर दिया. बोर्ड ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी है, यानि अब भारत की वनडे टीम के कप्तान शुभमन होंगे.

गिल के कप्तान बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा, जिसमें रोहित ने लिखा था कि एक युग (45) का अंत और एक नए युग (77) की शुरुआत. यहां गौर करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है तो वहीं गिल की जर्सी का नंबर 77 है. हालांकि, आपको याद हो लेकिन कई साल पहले रोहित शर्मा का भी 77 नंबर से खास नाता था.

शुभमन गिल को क्यों बनाया कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपडेट दी गई है. चीफ सिलेक्टर ने बताया है कि विराट और कोहली ने जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं.

अजीत अगरकर ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम में शामिल होने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. हम हमेशा चुने गए नामों को COE को भेजते हैं और उनकी फिटनेस की पुष्टि करते हैं.'

ये भी पढ़ें: विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर

ये भी पढ़ें:'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind vs aus शुभमन गिल Shubman Gill india vs australia रोहित शर्मा
Advertisment