/newsnation/media/media_files/2025/10/05/rohit-sharma-tweet-viral-2025-10-05-13-23-06.jpg)
Rohit Sharma Tweet Viral Photograph: (social media)
Rohit Sharma Tweet Viral: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसकी वनडे टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित का 13 साल पुराना एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
रोहित शर्मा ने कर दी थी भविष्यवाणी?
4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया. जहां, वनडे टीम में कप्तानी को लेकर हुए बदलाव ने सभी को हैरान कर दिया. बोर्ड ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी है, यानि अब भारत की वनडे टीम के कप्तान शुभमन होंगे.
गिल के कप्तान बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा, जिसमें रोहित ने लिखा था कि एक युग (45) का अंत और एक नए युग (77) की शुरुआत. यहां गौर करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है तो वहीं गिल की जर्सी का नंबर 77 है. हालांकि, आपको याद हो लेकिन कई साल पहले रोहित शर्मा का भी 77 नंबर से खास नाता था.
End of an era (45) and the start of a new one (77) ..... http://t.co/sJI0UIKm
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 14, 2012
शुभमन गिल को क्यों बनाया कप्तान?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपडेट दी गई है. चीफ सिलेक्टर ने बताया है कि विराट और कोहली ने जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं.
अजीत अगरकर ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम में शामिल होने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. हम हमेशा चुने गए नामों को COE को भेजते हैं और उनकी फिटनेस की पुष्टि करते हैं.'
AJIT AGARKAR ON INDIA CAPTAINCY:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2025
“Practically impossible to have three captains for three formats. And it is the least played format currently. Focus is on T20 World Cup. Plan is to give Gill time to adjust”. pic.twitter.com/oAhiwBvRMC
ये भी पढ़ें: विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर
ये भी पढ़ें:'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा