IND vs PAK: बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?

IND vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच होना है, जिसपर बारिश का साया मंडरा रहा है.

IND vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच होना है, जिसपर बारिश का साया मंडरा रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
If indw vs pakw match will be abandoned due to rain then which team will get benefit in womens wc

If indw vs pakw match will be abandoned due to rain then which team will get benefit in womens wc Photograph: (social media)

IND vs PAK: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. ये मैच कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, इस हाईवोल्टेज मैच पर बारिश का साया है. तो आइए आपको बताते हैं कि यदि भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो क्या होगा? किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान झेलना पड़ेगा?

Advertisment

कोलंबो में कैसा रहेगा रविवार को मौसम?

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाएग. जहां, रविवार को भी बारिश होने की उम्मीद है. पूरे दिन बारिश के कारण खेल में खलल पड़ने की संभावना है. दिन में 2 घंटे तक बारिश होने की 100% संभावना है. हालांकि, रात में, बारिश की संभावना 61% रह जाती है, यानी 1.5 घंटे तक बारिश हो सकती है. ये कहना गलत नहीं होगा कि बारिश के कारण मैच के ओवर घटाए जा सकते हैं या फिर मौसम अधिक खराब होने पर मैच रद्द भी किया जा सकता है.

रद्द हुआ मैच तो किसे होगा फायदा?

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेला जाने वाला मैच यदि बारिश के कारण रद्द होता है, तो दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे. चूंकि, अभी टूर्नामेंट शुरुआती स्टेज पर ही है, तो किसी भी टीम को न तो कोई भारी नुकसान होगा और न ही ज्यादा फायदा होगा.

हालांकि, भारतीय टीम टूर्नामेंट में 1 ही मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की थी. इसलिए टीम के पास 2 अंक हैं. जबकि पाकिस्तान की टीम को पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए अब तक जीत का खाता नहीं खुला है.

एक मैच चढ़ चुका है बारिश की भेंट

आपको बता दें, वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 5वां मुकाबला 4 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना था. मगर, बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया. इसके चलते, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए.

ये भी पढ़ें:  शुभमन गिल को कप्तानी मिलने पर क्यों वायरल हुआ रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट?

ये भी पढ़ें: 'खेल भावना का ध्यान रखेंगे', भारत के साथ नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान

today match IND vs PAK India vs Pakistan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment