/newsnation/media/media_files/2025/06/18/shubman-gill-rishabh-pant-2025-06-18-21-16-04.jpg)
Shubman Gill Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 18 जून को ही प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. अब सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई है. वहीं 18 जून को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान ऋषभ पंत ने कप्तान शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-4 पर खेलेंगे शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के बैटिंग ऑर्डर क्या होगी इसपर तो अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान ऋषभ पंत ने कप्तान शुभमन गिल की बैटिंग क्रम को लेकर खुलासा किया है. पंत ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग करते नजर आएंगे.
नंबर-5 पर खेलेंगे ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तान गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो वहीं वह नंबर-5 की पोजीशन संभालेंगे.
वहीं ऋषभ पंत ने नंबर-3 की पोजीशन को लेकर सवाल के जवाब देते हुए कहा कि इस स्थान को लेकर चर्चा अभी भी जारी है और अभी तक तय नहीं हुआ है. बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कभी भी नंबर-4 पर बल्लेबाजी नहीं की है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना उनके लिए बड़ी चुनौती जरूर रहेगी.
Vice-captain 🤝 Captain #TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 | @ShubmanGillpic.twitter.com/xrQLUmemC8
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
करुण नायर को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर-3 पर करुण नायर और साई सुदर्शन में से किसी एक को मौका मिल सकता है. करुण नायर ने हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. वहीं साई सुदर्शन को अभी भी डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का लीड्स में है स्पेशल रूप 'No 18', जानें क्या है इसकी स्टोरी
यह भी पढ़ें: सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर है ये 27 साल खिलाड़ी, सचिन, कोहली और धोनी काफी हैं पीछे
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Live Streaming: हो जाइए टेंशन फ्री, अब मुफ्त में देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड का लाइव मैच