/newsnation/media/media_files/2025/06/18/ind-vs-eng-free-live-streaming-2025-06-18-19-51-57.jpg)
IND vs ENG Free Live Streaming (Social Media)
India vs England Free Live Streaming and Telecast: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद पहली बार भारत टेस्ट मैच खेलेगा. ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. वहीं फैंस के मन में यह भी सवाल चल रहा होगा कि इस सीरीज को देखने के लिए उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेंगे और सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेंगे, लेकिन चलिए इस ऑर्टिकल में बताते हैं कि आप फ्री में IND vs ENG का लाइव मैच कहां देख सकेंगे.
सोनी स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड का मैच
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे, लेकिन आप मोबाइल या फिर लैपटॉप पर इस टेस्ट सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाना होगा. Sony ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग की राइंट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार को बेंच दिया है. ऐसे में आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देखें भारत बनाम इंग्लैंड मैच लाइव
वहीं अगर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच को फ्री (IND vs ENG Free Live Match) में आप देखने चाहते हैं तो सबसे आसान है डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर जाकर इसे देखना. डीडी स्पोर्ट्स पर IND vs ENG टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण किया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपके पास फ्री डिश कनेक्शन होना चाहिए. अगर फ्री डिश नहीं है तो आप मैच नहीं देख पाएंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडेन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रुट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का लीड्स में है स्पेशल रूप 'No 18', जानें क्या है इसकी स्टोरी
यह भी पढ़ें: 27 साल का ये खिलाड़ी है सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर, सचिन, कोहली और धोनी काफी हैं पीछे