Virat Kohli: विराट कोहली का लीड्स में है स्पेशल रूप 'No 18', जानें क्या है इसकी स्टोरी

Virat Kohli: विराट कोहली भले ही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इस सीरीज से पहले उनकी खूब चर्चा हो रही है. इंग्लैंड में विराट कोहली का जलवा बरकरार है.

Virat Kohli: विराट कोहली भले ही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इस सीरीज से पहले उनकी खूब चर्चा हो रही है. इंग्लैंड में विराट कोहली का जलवा बरकरार है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Leeds

Virat Kohli Leeds Restaurant Story (Social Media)

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. भले ही कोहली टीम इंडिया का नहीं हैं, लेकिन लीड्स में एक खास जगह है जो कोहली को समर्पित है. चलिए इस आर्टिकल में लीड्स में विराट कोहली रूम की कहानी बताते हैं, जिसका टेबल नंबर 18 फेमस है. 

Advertisment

लीड्स के एक रेस्तरां से है विराट कोहली का खास रिश्ता

विराट कोहली साल 2018 में इंग्लैंड के लीड्स सिटी में थारावडु नाम के एक भारतीय रेस्तरां में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे थे. वहां का खाना विराट और अनुष्का का काफी पसंद आया था. जिसके बाद उन्होंने प्लेट पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए थे. दोनों ने इस रेस्तरां के लिए एक खास संदेश लिखा है. विराट और अनुष्का के इस प्लेट को यादगार बनाते हुए रेस्टोरेंट में उसे एक खास जगह पर रखा गया है.

लीड्स का विराट कोहली रूम

लीड्ल के थारावडु रेस्तरां ने अब एक और रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम उयारे है. ये एक रूफटॉप हाई-एंड फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट है. इसकी शुरुआत में कुल 17 टेबल्स थी, लेकिन हाल में इसे बढ़ाकर 18 टेबल कर दिया गया है. यह टेबल एक पर्सनल डाइनिंग स्पेस है, जिसे “नंबर 18, विराट कोहली रूम” नाम दिया गया है. 

आईपीएल 2025 के खिताब जीतने के बाद विराट कोहली लंदन पहुंच गए हैं. वहां वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं इसे फैंस निराश जरूर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने लंदन वाले अपने घर में हाल में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी आयोजित किया था, जिसमें कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज के अलावा और कई खिलाड़ी पहुंचे थे. 

यह भी पढ़ें:  27 साल का ये खिलाड़ी है सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर, सचिन, कोहली और धोनी काफी हैं पीछे

यह भी पढ़ें:  SL vs BAN: मुश्फिकुर रहीम ने रचा नया कीर्तिमान, एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली ind-vs-eng india-vs-england Leeds
      
Advertisment