Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी गेंदबाजी इतनी घातक रही कि बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना मुश्किल हो गया. खासकर तीसरे टी20 मैच में उन्होंने अपनी फिरकी से ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
इंग्लैंड सीरीज में वरुण का दमदार प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज के पहले तीन मैचों में ही 10 विकेट झटके हैं. उनकी गेंदबाजी इतनी किफायती रही कि उन्होंने सिर्फ 8.50 की औसत से रन दिए. आइए, उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
पहला टी20 (कोलकाता): 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट
दूसरा टी20 (चेन्नई -): 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट
तीसरा टी20 (राजकोट): 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट
तीसरे टी20 में मचाया धमाल
राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए. हालांकि, भारतीय टीम यह मैच हार गई, लेकिन वरुण के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज में दिखा दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं. अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा, तो आने वाले दिनों में वह भारतीय क्रिकेट के सबसे घातक स्पिनरों में से एक बन सकते हैं. अब देखना होगा कि बाकी मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. आने वाले मैचों और सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन पर ही सभी दिग्गजों और समर्थकों की नजरें टिकी होंगी.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: इंटरनेशनल डेब्यू तक नहीं हुआ, लेकिन विराट कोहली का कप्तान होगा ये अनकैप्ड प्लेयर, 20 जनवरी से शुरु होगा मैच
यह भी पढ़ें: ICC Cricketer of The Year: जसप्रीत बुमराह बने 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 2024 में बल्लेबाजों के लिए बने थे नासूर